अब Y केटैगरी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे बागेश्वर बाबा।

अब Y केटैगरी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे बागेश्वर बाबा।

मध्यपद्रेश सरकार ने बागेश्वर धाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढाने का निर्णय लिया है मध्यप्रदेश सरकार ने शास्त्री को वाय श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है गौरतलब है कि बिहार में रामकथा के समय भी शास्त्री की सुरक्षा बढाने पर विचार किया गया था उन्हे इससे पहले भी अज्ञात लोगो के द्धारा हमले की धमकियां मिल चुकी है शास्त्री कई मौको पर सनातन धर्म के पक्ष में दो टूक बात करते है जिसके  विरोध और सर्मथन मेे कई प्रकार की भावनायें सामने आती है सुरक्षा बढाने की मांग के बाद उन्हे गृह विभाग के निर्द्रेश पर पर 11 सुरक्षाकर्मी के घेरा वाली वाई श्रेणी दी जायेगी।

इस खबर का विडिओ समाचार देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://youtube.com/shorts/jC8DUhUU2o8

 

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *