हिंदू राष्ट्र को लेकर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का एक बयान सामने आया है जिसमे उन्होने हिंदू राष्ट्र के स्थान पर राम राज्य स्थापना को ही सनातन धर्म का मूल विचार बताते हुए कहा किहिंदू राष्ट्र से जो हिंदू नहीं है उनमें पराये पन का भाव उत्पन्न होगा जो हमारी संस्कृति जिसमें सबका क्ल्याण निहित है उसके विपरीत है
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बागेश्वरधाम के महंत धीरेंद्र कुष्ण शास्त्री द्धारा लगातार हिदू राष्ट की मांग की जा रही है जो एक नया टैंड बनकर सामने आया है अब शंकराचार्य ने तथ्यात्कम रूप से हिंदू राष्ट के पक्ष को सामने रखा है
वीडियो समाचार