अध्यक्ष खड़गे जी बने या में गाँधी परिवार से कोई अलग नहीं : थरूर

अध्यक्ष खड़गे जी बने या में गाँधी परिवार से कोई अलग नहीं : थरूर

संगठन के विकेंद्रीकरण पर कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी: शशि थरूर

यह चुनाव कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिये है, सभी मिलकर लड़ेगे

भोपाल

14 अक्टूबर 2022 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री शशि थरूर ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी मुझे राजनीति में लेकर आई थीं, मैं तो 29 सालों से संयुक्त राष्ट्र के साथ कार्य कर रहा था। राहुल गांधी जी के साथ कार्य करने का भी अवसर मुझे मिला। इस चुनाव में मेरी किसी से भी प्रतिस्पर्धा नहीं है, कांग्रेस पार्टी मेरा एक बृहद परिवार है और इसकी मजबूती के लिए हम सभी एकजुटता से काम करेंगे। यह चुनाव कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिये है, हम सभी मिलकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष चाहे खड़गे जी बने या हम, सभी गांधी परिवार के साथ है। गांधी परिवार से कोई भी अलग नहीं है। गांधी परिवार ने इस देश के लिए जो त्याग, बलिदान और कुर्बानी दी है, उनका इतिहास आप, हम सभी जानते हैं।

श्री थरूर ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए सबसे पहले श्रीमती सोनिया गांधी जी से और श्री राहुल गांधी जी से चर्चा की और उन्होंने कहा कि हमें खुशी है, हम चाहते हैं कि निष्पक्ष चुनाव हो। कन्याकुमारी में राहुल गांधी जी के साथ रहा, केरल में राहुल गांधी जी के साथ तीन दिन पदयात्रा में मौजूद रहा। यहां मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अपने मतदाताओं से संवाद करने आया हूं, कांग्रेस पार्टी में वर्तमान में कुछ आवश्यक परिवर्तनों की जरूरत है, जिसको लेकर मेरा अपना एक विजन और अपनी एक सोच है, जिसको पार्टी के भीतर लागू करवाना यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। श्री थरूर ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का संगठन कमलनाथ जी के नेतृत्व में एक अनुशासित संगठन बनकर उभरा है और मुझे और श्री खड़गे जी को बराबर का सम्मान और स्नेह दिया गया

संगठन के विकेंद्रीकरण पर कार्य करना, फ्रंटल संगठनों को मजबूती, युवाओं और महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता होगी। श्री थरूर ने कहा कि अभा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव मेरे अकेले का नहीं पूरी कांग्रेस का चुनाव है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छानुसार मैं राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष का एक प्रत्याशी हूं। पार्टी द्वारा लिये गये निर्णय को आगे बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी होगी। कांग्रेस अध्यक्ष बनने का यदि मुझे अवसर मिला तो पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल बढ़ाने, उनकी हर समस्याओं का निराकरण करने और उन्हें उचित सम्मान व प्रतिनिधित्व देने मेरी पहली प्राथमिकता होगी। विरोधी पर्टियों  द्वारा हमारे साथियों के मनोबल को तोड़ने का जो प्रयास किया जा रहा है, उनके खिलाफ सड़क से संसद तक हम सबको मिलकर संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाना मेरा पहला दायित्व होगा। हम सब मिलकर एक परिवार के एक सदस्य के रूप में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं। युवाओं  को लेकर उन्होंने कहा कि युवाओं का समय है, पार्टी में उन्हें आगे आने का ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेगा।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *