कश्मीर का नाम ऋषि कश्यप के नाम पर हो सकता है –  गृहमंत्री अमित शाह

कश्मीर का नाम ऋषि कश्यप के नाम पर हो सकता है – गृहमंत्री अमित शाह

क्या नये साल में मोदी सरकार एक बार फिर कोई बडा निर्णय लेने वाली है । इसके कयास इसलिये लगाये जा रहे है क्योकि गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में पीओके का नाम लिए बिना कहा , कि कश्मीर में इन दिनों विकास ही विकास देखने को मिल रहा है और मुझे इस बात की खुशी है, मेरा विश्वास है कि हमने जो कुछ भी गंवाया है उसे जल्दी से जल्दी वापस पा लेंगे ये मुझे पूरा विश्वास है। न केवल भौतिक विकास बल्कि हम कश्मीर की सांस्कृतिक ऊंचाइयों को भी बहुत जल्दी प्राप्त करेंगे। नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाह ने कहा है कि कश्मीर का नाम ऋषि कश्यप के नाम पर हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने पीओके का नाम लिए बगैर कहा कि भारत ने जो गंवाया है उसे भी जल्दी हासिल कर लेगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर में शांति बहाली का दावा किया और कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 की वजह से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के बीज पड़े थे।इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने आठ हजार साल पुराने ग्रंथों का हवाला देते हुए भारत के साथ जम्मू कश्मीर और लद्दाख के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक एकीकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर का नाम ऋषि कश्यप के नाम पर हो सकता है। शाह ने कहा मेरी इतिहासकारों से अपील है कि प्रमाण के आधार पर इतिहास लिखें। अमित शाह ने कहा कि शासकों के नजरिए से इतिहास लिखने का समय अब चला गया।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *