ईवीएम हो सकती है हैक – इलोन मस्क

ईवीएम हो सकती है हैक – इलोन मस्क

दुनिया के नंबर एक अमीर व्यक्ति और स्पेशएक्स के संस्थापक इलोन मस्क ने एक बार फिर ईवीएम पर वोटिंग कराये जाने को लेकर संदेह जताया है मस्क ने साफ कहा कि में तकनीकि और कंप्यूटर के बारे में गहरी समझ रखता हूं कंप्यूटर प्रोग्राम पर भरोषा नहीं किया जा सकता इसे हैक करना असंभव नहीं है। लोकतांत्रिक चुनाव में वोटों की गिनती वेलेट पेपर और हांथो से होनी चाहिये । गौरतलब है कि इलोन मस्क पहले भी चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल को गलत ठहरा चुके है । मस्क के बयान के बाद भारत में ईवीएम पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों ने एक बार फिर ईवीएम को सुरक्षित मानने के दावे सवाल खड़े किये।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *