कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बटवारे को लेकर जो तकरार चल रही है उसका अलगा और महत्वपूर्ण पड़ाव अब महाराष्ट है मध्यप्रदेश से शुरू हुआ सिलसिला जम्मू और हरियाणा होते हुआ अब महाराष्ट पहंुच गया है लोकसभा चुनाव में शानदार पद्रर्शन करने के बाद अखिलेश यादव कहीं भी राहुल गांधी से कमतर नहीं दिखना चाहते है और प्रत्येक विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के मजबूत साथी के रूप में अधिक सीट मांगते आये है हालाकि उत्तरप्रदेश के अलावा कांग्रेस ने कहीं भी अखिलेश को अधिक महत्व नहीं दिया है तो पहले से ही सीट बटवारे को लेकर कसमकस वाले महाराष्ट में कांग्रेस अखिलेश यादव को कितना भाव देती है यह तो वक्त ही बतायेगा।