देवरी नगरपालिका में एक मत के अंतर से नेहा अलकेश जैन अध्यक्ष निर्वाचित

देवरी नगरपालिका में एक मत के अंतर से नेहा अलकेश जैन अध्यक्ष निर्वाचित

देवरी कला। नगर पालिका परिषद देवरी में अध्यक्ष पद के लिए पिछले दिनों से चली आ रही जोड़-तोड़ का बुधवार को पटाक्षेप हो गया और भाजपा का बहुमत होने के बाद भी भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी नहीं बना सकी, जिसके कारण नगर पालिका में अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन किया गया जिसमें नेहा अलकेश जैन और सरिता संदीप जैन ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया जिसके बाद मतदान हुआ तो 15 वार्ड के पार्षदों ने मतदान किया जिसमे 8 मत नेहा अलकेश जैन को दिए और 7 मत सरिता संदीप जैन को दिए इस तरह एक मत के अंतर से नेहा अलकेश जैन नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुई।

इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए नईम उद्दीन खान और संजय चौरसिया के बीच निर्वाचन हुआ जिसमें नईम खान को 8 मत मिले और संजय चौरसिया को 7 मत मिले इसी तरह एक मत के अंतर से नहींमखान उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं अपीलीय समिति में सुनीता दामोदर लोधी एवं माया सुनील प्रजापति दोनों पार्षद निर्विरोध निर्वाचित किए गए। उल्लेखनीय है कि देवरी नगर पालिका में 15 वार्डो में निर्वाचित हुए 15 पार्षदों में से 11 पार्षद भाजपा के समर्थित थे वही दो निर्दलीय और दो कांग्रेस के पार्षद चुनाव जीते थे। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नेहा अलकेश जैन और सरिता संदीप जैन के बीच जमकर दावेदारी होने के कारण भारतीय जनता पार्टी किसी भी व्यक्ति के नाम पर मेंडिड जारी नहीं कर पाई जबकि भाजपा के नेताओं ने वार्ड पार्षदों से रायशुमारी भी की और दावा किया था कि भाजपा एक है और भाजपा की परिषद बनेगी लेकिन 11 भाजपा पार्षद होते हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में दो फाड़ हो गए जिसमें भाजपा से निर्वाचित नेहा अलकेश जैन को भाजपा के 5 पार्षद और कांग्रेस के दो और एक निर्दलीय पार्षद ने मतदान करके अध्यक्ष बनाया वही भाजपा के छह पार्षद ने सरिता संदीप जैन को मतदान किया और एक निर्दलीय पार्षद ने मतदान किया ।

इस चुनाव में जहां बड़े-बड़े नेता सक्रिय रहे यहां तक कि भाजपा द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक मनोज दुबे और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया लगातार नगर पालिका अध्यक्ष के लिए पार्षदों से रायशुमारी करते रहे लेकिन भाजपा का बहुमत होने के बाद भी निर्विरोध अध्यक्ष उपाध्यक्ष नहीं बना सके। धूमधाम से निकाला विजय जुलूस नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के बाद नगरपालिका कार्यालय से धूमधाम के साथ विजय जुलूस निकाला गया जिसमें नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन उपाध्यक्ष नईम खान और सभी पार्षद बग्गियो पर सवार होकर धूमधाम के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुरानी तहसील स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे, इस दौरान जगह-जगह लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया वही जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में लोगों ने रंग गुलाल की वर्षा की और आतिशबाजी चला कर अपनी खुशी का इजहार किया। नवनिर्वाचित नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती नेहा अलकेश जैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वह नगर का सर्वांगीण विकास कराएगी और बिजली पानी सड़क नालियां और सुखचैन एवं झुनकू नदी के किनारे घाटों का निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य को प्राथमिकता के साथ कराएंगी वहीं पूरे 5 साल देवरी में रहकर ही लोगों की मूलभूत सुविधाओं को हल कराया जाएगा।

संतोष विश्वकर्मा – संवाददाता ,देवरी कला।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *