मालद्धीप सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों द्धारा प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्दीप दौरे के बाद उन पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अब भी शांत नहीं हुआ है हालाकि मालद्धीप सरकार ने अपने तीनो मंत्रियो को निलंबित कर दिया है लेकिन इस विषय को लेकर भारत की गंभीर नाराजगी बनी हुई है। आधिकारिक विरोध दर्ज कराने के बाद भारत ने सोमवार को मालद्धीप के उच्चायुक्त को तलब किया और नाराजगी जताई। दूसरी ओर भारत के नागरिको द्धारा भी प्रधानमंत्री मोदी के सर्मथन में मालद्धीप से नाराजगी है जिसके परिणामस्वरूप भारत में मालद्धीप से व्यापार और पर्यटन का बहिष्कार भी शुरू हो गया है मालद्धीप के लिये पर्यटको ने अपनी उडाने और होटल बुकिंग भी रद्ध कर दी है ।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
.