मध्यप्रदेश राजनीतिनामा : उहापोह और उत्साह की राजनीति

मध्यप्रदेश राजनीतिनामा : उहापोह और उत्साह की राजनीति

प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की चुनावी तैयारियां शुरू हो चुकी है सत्तारूढ़ दल भाजपा में जहां अधिकांश भाजपाई गुजरात में पसीना बहा रहे हैं वहीं प्रदेश के अधिकांश कांग्रेसी भारत जोड़ो यात्रा में दिन रात एक कर रहे हैं दोनों ही दल के नेताओं का मकसद राष्ट्रीय नेतृत्व की नजरों में सकारात्मक छवि बनाने की है क्योंकि इसके बाद फाइनल प्लानिंग शुरू हो जाएगी दरअसल राजनीति में अवसर का बड़ा महत्व होता है जनता के बीच छवि बनाने के लिए मुसीबत के समय संघर्ष और पार्टी नेतृत्व के सामने छवि बनाने के लिए पार्टी के कार्यक्रमों में तन मन धन से सक्रिय रहना पड़ता है और इसी प्रकार की परिस्थितियां प्रदेश के दोनों दलों के नेताओं को उपलब्ध हो गई जिस को भुनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है क्योंकि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए जहां गुजरात के विधानसभा के चुनाव का सवाल है वही कांग्रेश के लिए भारत जोड़ो यात्रा ही एक बड़ा सहारा है बहरहाल गुजरात विधानसभा के चुनाव के प्रथम चरण के लिए गुरुवार को मतदान हो चुका है 89 सीटों पर हुए मतदान के बाद अब भाजपा नेता प्रदेश की ओर लौटने लगे हैं जिसको भी जिम्मेदारी दी गई उसने बखूबी उसको निभाया क्योंकि पार्टी के सबसे बड़े रणनीतिकार और देश के गृह मंत्री अमित शाह की निगाहें नेताओं के परफॉर्मेंस पर लगी हुई है एक दर्जन मंत्री गुजरात चुनाव में अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार करते रहे संगठन के भी दर्जनों नेता गुजरात की गलियों में घूमते रहे।

कृपया यह भी पढ़ें – https://bharatbhvh.com/anyone-else-watching/ 

माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव के परिणाम के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल और विभिन्न निगम मंडलों में नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी वहीं दूसरी और कांग्रस की भारत जोड़ो यात्रा अब अंतिम पड़ाव पर है 5 दिसंबर को यह राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी कोई भी कांग्रेसी यात्रा के इर्द-गिर्द ही देखना चाह रहा है जितने भी कांग्रेस नेताओं को यात्रा की जिम्मेदारी दी गई है यात्रा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी कुल मिलाकर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुके दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के लिए अपना परफॉर्मेंस दिखाने का मौका मिल गया लेकिन इसके बावजूद भी दोनों ही दलों के नेताओं में कोई उहापोह की स्थिति में है तो कोई उत्साहित है आखिर परीक्षा देने के बाद परिणाम की बारी जो है।

 

देवदत्त दुबे

वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक मध्यप्रदेश 

लोकतांत्रिक, निष्पक्ष राजनैतिक,सामाजिक समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *