प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिन के गुजरात दौरे पर 36वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन किया था। नेशनल गेम्स का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जा रहा है। पीएम ने नेशनल गेम्स में भाग लेने आए देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 15 हजार खिलाड़ियों को भी संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी । गुजरात के अहमदाबाद में जारी नेशनल गेम्स 15 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें से सबसे अधिक ध्यान आकर्षण किया है 10 साल के शौर्यजीत ने । शौर्यजीत ने अपने नाम के अनुसार ही खेल में भी शौर्य गाथा लिख रहे हैं। शौर्यजीत मलखंब जिमनास्ट हैं वह इस पर करतब दिखाते हैं। नेशनल गेम्स में शौर्यजीत के करतब का एक वीडियो खेल के मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके देखकर पीएम मोदी भी दंग रह गए। इस वीडियो में 10 साल का यह जिमनास्ट ऐसे.ऐसे करतब दिखा रहे हैं जो बड़ी उम्र के खिलाड़ियों के लिए मुश्किल पड़ जाए। शौर्यजीत के इस वीडियो को देखकर पीएम मोदी ने तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए उन्होंने ट्वीट कर लिखा शौर्यजीत का क्या स्टार है। बता दें कि शौर्यजीत गुजरात के ही रहने वाले हैं। वीडियो में शौर्यजीत जिम्नास्टिक और कुश्ती का पोज लकड़ी के खंभे पर कर रहा है। मलखंब भारत का एक पारंपरिक खेल है। इसमें लकड़ी के एक खंभे पर खिलाड़ी कलाबाजी करते हैं।