दिल्ली के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चडा हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में लालू प्रसाद यादव की कुंभ विरोधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राममंदिर से चिडने वाले लोग अब कुंभ को भी कोस रहें है एंसे लोगो को बिहार कभी माफ नही करेगा उन्होने कहा कि जंगलराज वालों को हमारी धरोहर और सभ्यता से नफरत है इसलिये ये हमारे महाकुंभ को गाली दे रहें है और भददी बातें कर रहें है । गौरतलब है कि राजद प्रमुख लालू यादव ने महाकुंभ में भगदड़ पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अरे यह सब कुंभ का क्या कोई मतलब है यह सब फालतू है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।