मध्यप्रदेश : पीएम मोदी ने साढ़े चार लाख लोगों को गृहप्रवेश कराया

मध्यप्रदेश : पीएम मोदी ने साढ़े चार लाख लोगों को गृहप्रवेश कराया

भोपाल। मध्यप्रदेश में धनतेरस पर प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को विशेष उपहार दिया  शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहाँ युवाओं को नियुक्ति  पत्र बांटे, तो  मध्य प्रदेश में आवास योजना के तहत साढ़े चार लाख लोगों को उनके नए बने घरों में गृह प्रवेश भी कराया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी है और कहा कि आठ सालों में केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साढ़े तीन करोड़ परिवारों को घर दिए। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2024 तक राज्य के हर परिवार को अपना घर मिल जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को विशेष बधाई देता हूं जो आप अपने घर की मालकिन बनीं हैं और लाखों रुपए से बने घर ने आपको लखपति बना दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा- घरों के साथ लोगों को अपने सपनों को सच करने की नई ताकत भी मिली है, इसलिए, आज का दिन सिर्फ गृह प्रवेश का नहीं, बल्कि घर में खुशियां, नए संकल्प, नए सपने, नया उमंग और नया भाग्य, उसमें प्रवेश का भी है। मोदी ने पुरानी योजनाओं की आलोचना करते हुए कहा- आज सरकार की अलग-अलग योजनाएं शौचालय, बिजली, पानी और गैस जैसी जरूरी चीजों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना को संपूर्ण बनाती है। उन्होंने कहा- पहले अगर गरीबों के लिए घर घोषित होता भी था, तो उसे शौचालय अलग बनाना पड़ता था, बिजली, पानी और गैस कनेक्शन के लिए अलग-अलग सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। मोदी ने कहा- हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन-रात काम कर रही है। इसलिए, आज इतनी बड़ी संख्या में, ये घर बन रहे हैं।

समाचार डेस्क भोपाल 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *