मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन

मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर देवरी नगर के मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. दीपक गोस्वामी जी और संस्था के डायरेक्टर श्री आयुष साहू जी एवं श्री पीयूष साहू जी के द्वारा भगवती माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पूजन-अर्चन किया गया तत्पश्चात सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर तिलक व माल्यार्पण किया गया । माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि डॉ. दीपक गोस्वामी जी के द्वारा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के कैंपस में ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण करने के पश्चात आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के कैंपस में मुख्य अतिथि संस्था के डायरेक्टर और विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों का गायन नृत्य और नाटक की प्रस्तुति की गई । रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बच्चों के द्वारा राखी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी उस प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं मुख्य अतिथि के द्वारा उपहार वितरित किये गए ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की प्राचार्या महोदया श्रीमती विधा विश्वनाथन जी,कार्यक्रम के व्यवस्थापक हरिओम विश्वकर्मा जी,सुमित सोमन जी,मनोज कुमार जी एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ और सभी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहें कार्यक्रम के समापन पर संस्था के डायरेक्टर के द्वारा मुख्य अतिथि को शाल एवं श्रीफल भेंट किया गया।

 

देवरीकला- संवाददाता -संतोष विश्वकर्मा 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *