खेल जगत

विधायक कप कबड्डी टूर्नामेंट – कांटे के मुकाबले में बिजौरा को हराकर जैतपुर बना चैंपियन

देवरीकला- संतोष विश्वकर्मा

देवरी कृषि मण्डी प्रांगण में बीते 3 दिवसो से चल रहे विधानसभा स्तरीय विधायक कप कबड्डी टूर्नामेंट के बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में जैतपुर डोमा टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में बिजौरा को हराकर जीत दर्ज की। वही बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में देवरी की माँ तुझे प्रमाण टीम ने केसली को हराकर विजेता कप अपने नाम किया।

 प्रतियोगिता के समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने दोनों ही वर्गों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमो को ट्राफी कपए पुरुस्कार राशि के चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये।

देवरी मण्डी परिसर में मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा आयोजित विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम महा मुकाबलों में देवरी एवं केसली विकासखण्ड की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित समुदाय को हतप्रभ कर दिया।प्रतियोगिता का सबसे रोमांचक मुकाबला बालक वर्ग का विधानसभा स्तरीय फाइनल राउंड रहा जिसमें देवरी विकासखण्ड की बिजौरा टीम और केसली विकासखण्ड की जैतपुर डोमा की टीम के बीच कई राउंड तक संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद भी दोनों टीमें समान अंक प्राप्त करती रही। जिसके बाद अंतिम मुकाबले में डोमा जैतपुर ने 1 अंक से जीत हासिल की। यह दूसरा अवसर है जब जैतपुरडोमा टीम ने विधानसभा स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट जीतकर विधानसभा की सिरमौर बनी है।पुरुष वर्ग में बिजौरा टीम उप विजेता के साथ दूसरे स्थान पर एवं केसली की टीम तृतीय स्थान पर रहीए वही बालिका वर्ग में देवरी की माँ तुझे प्रणाम विजेता के रूप में प्रथमए बालिका केसली उप विजेता द्वितीय एवं सौजन्य क्लब की टीम तृतीय स्थान पर रही।

समापन अवसर पर पुरूस्कृत हुई खेल प्रतिभाये

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादवए जनपद अध्यक्षा आंचल आठयाए एडव्होकेट डीण्पीण् रिछारियाए रजनीश जैनए गौरव पांडेए रोहित जैनए सतीष राजौरियाए सहित अन्य अतिथियों द्वारा विजेता टीमों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरुस्कार प्रदान किये गये।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि क्षेत्र की ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जीत दर्ज करने वाले एवं भाग लेकर कड़ा संघर्ष करने वाले सभी युवा प्रशंसा और बधाई के पात्र है।आप सभी ने खिलाड़ी भावना के साथ समन्वित प्रयास किया और सफलता प्राप्त की यही सफलता का मूल मंत्र हैए तमाम विघ्न और बधाओं को पार कर यह आयोजन सफल और शांतिपूर्ण संपन्न हुआ इसके लिए आयोजन समिति और निर्णायक समिति सहित समस्त सहयोगी प्रशंसा और बधाई के पात्र है।उन्होंने कहा कि आप सभी युवा खिलाड़ी यहाँ से ये संदेश लेकर जाये कि चाहे आपके जीवन में कितनी भी बाधाये आये आप सच्चाई और अच्छाई की राह पर निरंतर चलते रहेंगे और जीत हासिल करेंगे। आप देश और समाज का भविष्य है आप ऊर्जा से भरे हुए है आप सदा सकारात्मकता और अच्छी सोच के साथ समाज के लिए कार्य करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने बालक एवं बालिका वर्ग की विजेता टीमो को 21 हजार रूपये का चेक कप एवं मैडल उप विजेता टीमों को 11 हजार रूपये का चेक कप एवं मैडल एवं दोनो वर्गों से प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमो को 5 हजार एक सौ रुपये का चेक कप एवं मैडल प्रदान किये। बालक एवं बालिका वर्ग की ​जो टीमें सेफीफाइनल में प्रवेश कर चुकीए उन्हे कबड्डी किट प्रदाय की गई।एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर नगर के अधिवक्ता डीपी रिछारियाए रजनीश जैन एवं गौरव पाड़े की ओर से विजेता टीमो एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया गया।

मैचों के दौरान निर्णायक मण्डल और आयोजन समिति सदस्य अशोक सोनीए रामगोपाल राजपूत, रामदास विश्वकर्मा, कृष्णकांत शर्मा, राहुल राजपूत, बीण्एन रिछारिया,अभिषेक गोयल के साथ ही आयोजन का निर्देशन कर रहे खेल समन्वयक वसीम राजा एवं मनोज गौड़ उपस्थित रहे।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

8 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago