मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगरीय निकाय चुनावों की मतदान प्रकिया में सक्रियता से भाग लेने के लिए सभी मतदाताओं, पार्टी पदाधिकारियों, श्रमशील भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहां जारी अपने बयान में कहा कि नगरीय निकाय चुनाव हमारे महान लोकतंत्र के आधारभूत और जटिल चुनाव होते हैं। मानसून सीजन के प्रतिकूल वातावरण में चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण, व्यवस्थित रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराने में बारिश के बावजूद भी मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया है। इसके लिए सभी मतदाता भाई बहिनों को मैं व्यक्तिश: धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं।
मतदान प्रकिया संपन्न होने के पश्चात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह भाजपा नेता डा सुशील तिवारी के निवास पर पहुंचे। उन्होंने यहां सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ चाय पर चर्चा कर दिन भर की गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, डा सुशील तिवारी, फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी, लक्ष्मण सिंह ,नवीन भट्ट, नेवी जैन, इंदु चौधरी सहित बहुत से पदाधिकारी, कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्व श्यामा प्रसाद जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना, प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरा किया

नगरीय निकाय चुनाव के मतदान अवधि समाप्ति के पश्चात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गोपाल गंज स्थित सांसद राजबहादुर सिंह के निवास पर पहुंच कर पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई।

इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि श्रद्देय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के के चरणों में हम श्रद्धा सहित प्रणाम करते हैं। उन्होंने कहा था कि एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे और कश्मीर के देश में संपूर्ण विलय करने के लिए बलिदान हुए थे।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर में अब दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं है। कश्मीर का भारत में पूर्णत: विलय हो गया है। अंतत: श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का सपना साकार हुआ है।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,नेवी जैन, लक्ष्मण सिंह  सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *