महिला के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में सौपां ज्ञापन

महिला के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में सौपां ज्ञापन

*महिला के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने घटना स्थल पर प्रदर्शन कर नगर दंडाधिकारी को गृहमंत्री के नाम सौपां ज्ञापन* । 
*आरोपीयो को गिरफ्तार कर अरोपीयो के माकन जमीदोस करने की मांग*
 सागर को शर्मसार करने वाली महिला के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव  एड. राहुल खरे एवं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी के तत्वावधान मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सागर बस स्टैंड पर स्तिथ केंटीन जहां पर महिला के साथ भाजपा नेताओं द्वारा अमानवीय तरीके से मारपीट की थी उसी स्थान पर धरना देते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा ज्ञापन के माध्यम से संघठन द्वारा मांग की गई है कि उक्त घटना में शामिल बीजेपी नेताओं तो जटिल दंडात्मक कार्यवाही की जावें , बस स्टैंड पर संचालित बीजेपी नेता वीरेंद्र पाठक द्वारा संचालित अवैध केंटीन को हटाया जाएं क्योंकि उस जगह पर परशाल रूम होना चाहिए लेकिन वहां पर यह अवैध रूप से अपनी दुकान चला रहे हैं साथ ही घटने से चंद कदम पर स्थित पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जावें । संगठन द्वारा जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए अल्टीमेटम दिया है कि अगर 3 दिवस में उक्त ज्ञापन पर अगर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं कि गई हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।
वीडियो समाचार
                                       उक्त प्रदर्शन में प्रमुखरूप से महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहजबीन अली , सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे , वरिष्ठ नेता अभिनव मिश्रा ,पूर्व जिलाध्यक्ष युकां अशरफ खान, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष निखिल चौकसे, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष कार्तिकेय रोहण, युवा नेता अमित यादव , निशांत पटेल , छात्र नेता अरमान चौधरी , शहजाद नन्हरिया , सिकन्दर राइन , विनोद रैकवार , सोहेब खान , मोहसिन खान , दिलावर राईन ,  अम्बर खत्री , साहित्य ठाकुर , विवेक मिश्रा , अनिरुद्ध सिंह , गिल्ला सेन , उत्कर्ष पांडेय , सोनू पठान , आशुतोष मिश्रा , प्रदीप कुर्मी ,निशांत ठाकुर,विवेक ठाकुर,अतुल पटेल,दीपेश पटेल,अमन ठाकुर,अर्जुन पटेल,निखिल चौरसिया, राजेंद्र पटेल, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित हुए ।

⇓ वीडियो समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक कर हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *