नये साल की अगवानी के लिए मै कभी कोई तैयारी नहीं करता, लेकिन बाकी दुनिया के लोग ऐसा नहीं करते।नये साल के इस्तकबाल को लेकर पूरी दुनिया में तरह -तरह की तैयारियां की जाती हैं। लेकिन मेरा एक ही मशविरा है कि नये साल में अगर खुश रहना है तो कुछ न कुछ पालिए। चाहे वो मुगालता ही क्यों न हो ? नये साल को लेकर दुनिया के तमाम भविष्यवक्ताओं ने तरह -तरह की भविष्यवाणियां कर रखी हैं, हमें इनका मजा लेना चाहिए। कहते हैं कि फ्रांस के जाने-माने एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेदमस ने 500 साल पहले ही साल 2023 को लेकर अनेक भविष्यवाणियां कर रखी हैं।नास्त्रेदमस के अनुसार, साल 2023 का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है. नास्त्रेदमस को लगता है कि यूक्रेन और रूस के बीच जो टकराव की स्थिति बनी हुई है, वह साल 2023 में बड़ा रूप ले सकती है. टकराव की ये स्थिति किसी बड़े युद्ध की ओर इशारा कर रही है. नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में आसमान से आग बरसने की भी बात कही है. साल 2023 के लिहाज से यह भविष्यवाणी बेहद अशुभ है. इस तरह की प्रलय का जिक्र बाइबल में भी मिलता है. इसे दुनिया के अंत का संकेत कहा जा सकता है. नास्त्रेदमस के अलावा बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्य वक्ता बाबा बेगा ने भी साल 2023 को लेकर कई भविष्यवाणियां की थी जो कि बहुत खतरनाक हैं. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 2023 अंधकारमय और त्रासदी वाला रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पृथ्वी की कक्षा में बदलाव होगा जो कि परमाणु हमले के कारण हो सकता है. बाबा वेंगा ने इस साल भयानक युद्ध और सोलर सुनामी आने की भी आशंका जताई है. कल्पना कीजिए कि यदि बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सच हुई तो क्या होगा ? बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को लोग यूक्रेन और रूस के मध्य होने वाले युद्ध से जोड़ कर देख रहें हैं. बाबा वेंगा ने कहा है कि बड़ा देश लोगों पर जैविक हथियारों से हमला कर सकता है. इसमें हजारों की संख्या में लोग मारे जायेंगे।
मेरा न बाबाओं की भविष्यवाणियों में कभी कोई यकीन रहा है और न मैं आपको ऐसा करने के लिए कहूंगा।आप चाहें तो इन पर भरोसा कर सकते हैं।बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, सौर तूफ़ान का मतलब सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा का विस्फोट है. इस विस्फोट से कई खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर पड़ेंगे. जो जनजीवन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. इनका प्रभाव अरबों परमाणु बमों के जितना शक्तिशाली हो सकता है. यह सौर तूफ़ान भयंकर विनाश का कारण बन सकता है. संयोग से कभी कभी बाबाओं की भविष्यवाणियां सच भी हो जाती हैं। बच्चे लैब में पैदा हो सकते हैं ,पृथ्वी पर किसी और ग्रह से आये शक्तियों का अटैक हो सकता है। जिसमें लाखों लोग मारे जा सकते हैं. मेरे ख्याल से ये सब मुगालते है। इन्हें पाल लेना चाहिए। मुगालते पालतू कुत्तों, बिल्लियों, तोतों से भी ज्यादा खूबसूरत होते हैं। मुगालते पालने के लिए न पिंजरा चाहिए और न खूंटा। मुगालते न दाना मांगते हैं न पानी। इन्हें कोई मार भु नहीं सकता,का भी नहीं सकता।चोरी भी नहीं कर सकते। हमारे नेताओं को ही लीजिए कैसे -कैसे मुगालते पाले बैठे हैं।वे आज 80 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज दे रहे हैं,कल मुमकिन है कि 120 करोड़ आबादी के लिए इंतजाम करना पड़े। विश्वगुरु बनने के लिए कोई कुछ भी कर सकता है। कोई भारत जोड़ो यात्रा निकाल सकता है तो कोई भारत तोड़ो यात्रा क्यों नहीं निकाल सकता? खैर मेरा नया साल तो नया ही होता है। मै पुराना होने से कभी डरता नहीं। मुझे पुरानी किताबें, पुराने लोग, पुराने गाने, पुराने ठिकाने बहुत अजीज हैं, लेकिन मैं नयों के साथ भी उतना ही सहज होता हूं जितना पुराने के साथ।आप भी ये तालमेल बैठाकर देखिए, इंशाअल्लाह नया साल आपके जीवन में खुशियां भर देगा।
व्यक्तिगत विचार-आलेख-
श्री राकेश अचल जी ,वरिष्ठ पत्रकार , मध्यप्रदेश ।
https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV
वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।