मुझे कमजोर समझने वाले इतिहास मेरे प्रति उदार रहेगा

मुझे कमजोर समझने वाले इतिहास मेरे प्रति उदार रहेगा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद आज सभी को उनकी महानता और राजनैतिक परिपक्वता का एहसास हो रहा है फिर चाहे वह भाजपा हो ,कांग्रेस हो ,उनकी सरकार  के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लागाने वाले लोग हों ,उनको मौनी बाबा कहने वाले हो या फिर इस देश की जनता हो जिसने उनके कार्यकाल में अपने सपनो को पूरा किया । लेकिन क्या उनके जीवन काल में इनमें से कोई भी उनको वह सम्मान दे सका जिसके वह हकदार थे , फिर चाहे वह कांग्रेस हो या फिर भाजपा या इस देश की मीडिया । इसीलिये र्स्वगीय मनमोहन सिंह की एक बात सदैव याद आयेगी जो उन्होने अपने पुण्य कर्मो और सदभाव के राजनैतिक जीवन के आधार पर कही होगी कि , इतिहास मेरे प्रति उदार रहेगा । और आज उनके निधन पर सारी दुनिया की जो प्रतिक्रिया है वह इस कथन को प्रमाणित भी करती है।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *