दिन दहाड़े सूने घर में चोरी करने वाले जीजा-साले  गिरफ्तार

दिन दहाड़े सूने घर में चोरी करने वाले जीजा-साले गिरफ्तार

(दिन दहाड़े सूने घर में चोरी करने वाले आरोपी को मकरोनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार)

दिनाँक 02.04.2023 को फरियादी निर्णय पिता सुरेन्द्र चन्द्रात्रे उम्र 29 साल नि. मानव नगर मकरोनिया सागर ने थाना में रिपोर्ट लेख करायी थी कि वह अपने परिवार के साथ सुबह करीबन 11.30 बजे रहली मंदिर में दर्शन करने गया था। जो शाम करीबन 05.00 बजे घर वापिस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा था एवं अलमारी में रखे सोने चाँदी के जेवरात, नगदी एवं डॉलर कुल मशरूका 160000/- रूपेय अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया में अप.क्र. 162/23 धारा 454,380 ताहि, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

कृपया यह भी पढ़ें –

राज – काज : अकेले कमल की संपत्ति ‘शून्य से शिखर’ पर नहीं 

मकरोनिया उपनिगरीय क्षेत्र में दिन दहाड़े सूने घर में चोरी जैसी बरदात होने से सूचना बरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जो श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा एवं स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम में लगे कैमरो कि सहायता से आरोपी उर्फ राजू राजकुमार पिता किशन लाल अहिरवार उम्र 30 साल नि. संतरविदास वार्ड उदासी मोहल्ला थाना मोतीनगर जिला सागर के रूप मे पहचान की गई  जिस पर थाना मकरोनिया मे करीबन 20 अपराध चोरी के पंजीबद्ध हैं। आरोपी राजू उर्फ राजकुमार अहिरवार एंव राजू के साले लालू को दिनाँक 06.04.2023 को मैहर जिला सतना से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी गया मशरूका सोने चाँदी के जेवरात, नगदी एवं डॉलर को बरामद किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. एम.के. जगेत, उनि विवेक शर्मा, आर. 1078 भानू प्रताप, आर. 984 लवकुश, आर. 70 शिव शंकर सेन साईबर सेल से प्र आर 398 सौरभ रैकवार आर. 1105 हेमेन्द्र सिंह एवं नगर रक्षा समिति सदस्य अंकित नगाईच, की विशेष भूमिका रही।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *