उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाशिवरात्रि पर्व के साथ ही 45 दिनों से चल रहे महाकुंभ का भी समापन हो गया है यह कुंभ कई मायनों में अद्धितीय रहा कुंभ में औसतन डेढ करोड़ श्रद्धालुओं ने प्रतिदिन पवित्र गंगा में डुबकी लगाई और 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्यलाभ अर्जित किया । इस महाकुंभ में अमीर गरीब जाति पाति उंच नीच के भेद भाव से इतर जो आस्था दिखाई दी वह हैरान करने वाली थी तमाम कठिनाईयों ने बाद भी लागों ने अपना मनोबल बनाये रखा । देश विदेश के करोड़ो श्रद्धालुओं ने इस महाकुंभ में सनातन के प्रति जो आस्था दिखाई है वह लंबे समय तक याद रखी जायेगी ।
