देवरी एवं केसली ब्लॉक में अवैध कॉलोनीयों को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने की जांच टीम गठित
शासन के बिना मापदंडों के सैकड़ो अवैध कालोनियों को दलाल बेचकर लोगों से लूट रहे भारी रकम
देवरी कला – संतोष विश्वकर्मा
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री प्रदेश में अवैध कॉलोनीयों पर कार्यबाही को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं जिसको लेकर पूरे प्रदेश के आला अधिकारियों को आदेश देकर सख्त निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में जहां भी शासन के मापदंडों के बिना परमिशन की अवैध कालोनीया काटी जा रही है उन सभी अवैध कालोनी काटकर बेचने बालो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के आदेश कलेक्टरो को दिए गए है जिसको लेकर सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी आर दुबारा भी अवैध कालोनी बाले कॉलोनाइजरो पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी तहसीलों के एसडीएम तहसीलदार को दिए गए हैं वहीं ग्राम स्तर से लेकर नगरीय क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी की जांच करने के लिए कहा गया है जिसको लेकर देवरी तहसील में एस डी एम दुबारा भी देवरी एवं केसली ब्लॉक के ग्राम स्तर से लेकर नगरीय क्षेत्र में अवैध कॉलोनी की जांच करने के लिए टीम गठित की गई है जिसमें नगरीय क्षेत्र में जांच हेतु तहसीलदार ,नगर पालिका सीएमओ, उपयंत्री नगरपालिका, पटवारी, वार्ड प्रभारी वही ग्राम स्तर पर जांच टीम में नायव तहसीलदार, जनपद सीईओ, ग्राम पंचायत सेक्टर उपयंत्री जनपद, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव ये जांच गठित टीमें अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कॉलोनीयों की जानकारी मय खसरा नंबर भूमिस्वामी का नाम कालोनाईजर के नाम व पता आदि का उल्लेख कर वर्तमान में कितने भूखंडो पर आवास निर्मित है तथा आंतरिक एवं बाहय विकास कार्य कि उपलब्धता के साथ हीं कालोनाइजर दुबारा कालोनी के सम्बन्ध में प्राप्त कि गई विभिन्न अनुज्ञाओ को प्राप्त कर सयुक्त जाँच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षकर्ता को आगामी 15दिवस में प्रेषित करेंगे
अब देखते हैं की मुख्यमंत्री कलेक्टर एवं एसडीएम के आदेश को मानकर जाँच गठित टीम देवरी एवं केसली ब्लॉक की नगरीय एवं ग्राम स्तर की अवैध कॉलोनी की सही जांच करते हैं या केवल फॉर्मेलिटी करसाठ गांठ कर कॉलोनाइजरो को लाभ पहुंचाने के लिए गलत रिपोर्ट तैयार करते है जानकारी अनुसार यह तो स्पष्ट है कि देवरी केसली नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्राम स्तर पर सैकड़ो अवैध कॉलोनियों का खेल जोरो पर चल रहा है लगातार अवैध कालोनियां शासन के बिना मापदंडों के काटी जा रही है और कॉलोनाइजरों के साथ मिलकर दलालो द्वारा लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है अब देखते हैं की देवरी केसली में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश का अधिकारीयों दुबारा पालन होता है या सिर्फ कागजी कार्यबाही कर आदेश कि लीपा पोती करते है यह सबसे बड़ा बिषय है l
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।