सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में एक खाली प्लॉट के टीनशेड पर देवी.देवताओं की फोटो लगाने का मामला सामने आया है। जिस जगह फोटो लगाई गई वहां लोग बाथरूम करते थे। इससे नाराज होकर शनिवार रात ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी आनंद जैन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।पुलिस के अनुसारए संत रविदास वार्ड निवासी फरियादी दिनकर तिवारी ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। शिकायत में बताया गया कि कृष्णानगर निवासी आनंद जैन ने अपने खाली प्लॉट पर बने टीनशेड में जानबूझकर हिंदू धर्म के देवी.देवताओं की तस्वीर लगाई हैं।तस्वीरें उस स्थान पर लगाई गई थी उसका उपयोग लोग बाथरूम लघुशंका करने के लिए करते थे। गंदगी वाली जगह पर देवी.देवताओं की फोटो देखकर हिंदू धर्म को मानने वालों की भावनाएं आहत हुईं। इसके बाद समाज के लोग एकजुट होकर थाने पहुंचे।शिकायत के आधार पर मकरोनिया पुलिस ने आरोपी आनंद जैन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और ठेस पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

