दमोह – शिक्षक के निधन के बाद 5 दिन में मिली अनुकम्पा नियुक्ति

दमोह – शिक्षक के निधन के बाद 5 दिन में मिली अनुकम्पा नियुक्ति

जिले में शिक्षक के पुत्र को 5 दिनों में मिली अनुकंपा नियुक्ति, कलेक्टर ने सौंपा नियुक्ति-पत्र

दमोह जिले के ग्राम पठारी स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक स्वर्गीय सीताराम गौंड के आकस्मिक निधन के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित पहल करते हुए उनके परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान की है। स्वर्गीय गौंड एसआईआर एवं बीएलओ का दायित्व भी संभाल रहे थे। उनके परिवार में तीन बेटियाँ और एक बेटा है, जिनमें से दो बेटियाँ विवाहित हैं, जबकि एक पुत्र व एक पुत्री अविवाहित हैं। परिवार की सहमति के आधार पर उनके पुत्र अंकेश सींग पोरते को अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया। बुधवार को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने स्वयं उपस्थित होकर अंकेश को अनुकंपा नियुक्ति आदेश सौंपा। कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन ने 30 नवंबर तक प्रक्रिया पूर्ण करने का वादा किया था, लेकिन निर्धारित समय से पहले ही नियुक्ति-पत्र प्रदान कर दिया गया है। अंकेश को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बॉदकपुर में भृत्य के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति दे दी गई है। इसके साथ ही, मृतक शिक्षक की अविवाहित बेटी के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न नियोक्ताओं से परिचय कराया गया है। उन्होंने रुचि व्यक्त की है और जल्द निर्णय के बाद उन्हें उपयुक्त अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर कोचर ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा और नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता ने पूरी तत्परता से कार्य करते हुए मात्र 5 दिनों में अनुकंपा नियुक्ति का प्रकरण क्लियर कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि 30 नवंबर तक सभी लंबित भुगतान परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *