जैसीनगर से मंत्री गोविंद सिंह ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर निशाना साधा
सागर के दो भाजपा नेताओं की आपसी तल्खी एक बार फिर खुलकर सामने आयी है इस बार मंत्री गांविंद सिंह राजपूत ने दशहरा के मंच से पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर जमकर भड़ास निकाली और उन्हे अपनी विधानसभा तक सीमित रहने की नसीहत दे डाली । दरअसल मुख्यमंत्री के जैसीनगर आगमन के बाद एक बार फिर दोनो पक्षो में वार पलटवार का दौर जारी है 25 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सागर के दौरे पर थे और उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में सभा को संबोधित किया था तब मांग उठी थी कि जैसीनगर का नाम जय शिवनगर किया जाए मुख्यमंत्री ने भी प्रस्ताव भेजने की बात कही थी घोषणा के बाद क्षत्रिय समाज के एक धड़े ने इसका जमकर विरोध किया और मंत्री राजपूत पर इतिहास से छेड़छाड के आरोप लगाये क्षत्रिय महासभा जिसके जिला अध्यक्ष पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे लाखन सिंह बामोरा है सुझाए गए नाम के खिलाफ सड़कों पर उतर आई और जयशिवनगर की जगह जयसिंह नगर करने की मांग करने लगी जिसके जबाब में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर में आयोजित दशहरा कार्यक्रम के बहाने भूपेंद्र सिंह का नाम लिए बिना उनकी जमकर आलोचना की और अपने विधानसभा क्षेत्र में सियासत न करने की सलाह दी कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जैसीनगर का नाम अकेला शिवनगर नहीं जय शिव नगर करने का प्रस्ताव था इसका मतलब है कि अगर राजा जयसिंह के नाम पर हमारे जैसीनगर का नाम पड़ा होगा तो वह नाम नहीं बदला है मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि आप प्रस्ताव भेजे हम घोषणा कर देंगेए लेकिन अभी प्रस्ताव गया नहीं और पेट में चूहा काटने लगे और यह चूहे किसके पास पेट में काट रहे हैं हम नाम नहीं लेना चाहते जो यहां 10 साल मेरे पहले विधायक रहे विधायक रहते हुए एक पुलिया भी नहीं बनवाई अगर एक टूटी पुलिया पर भी नाम लिखा हो तो कोई हमें बता दें गौरतलब वर्तमान में खुरई से विधायक पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पहले भाजपा के टिकट पर सुरखी से चुनाव लड़ते थे और दो बार सुरखी के विधायक भी चुने गए बाद में उन्होंने सुरखी छोड़कर खुरई विधानसभा से चुनाव लड़ना शुरू कर दिया
सागर में भाजपा की गुटबाजी सुर्खियों में
सागर में बीजेपी की गुटबाजी के चर्चे जोरों पर है कार्यक्रमों के जरिए नीचा दिखाने और अपमानित करने की राजनीति जोरो पर है। इसी के चलते नगर निगम सागर की बीजेपी की महापौर संगीता तिवारी ने नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री पर उन्हें अपमानित करने के आरोप लगाये हैं। नगर निगम द्वारा कराये जा रहे रावण दहन कार्यक्रम के कार्ड में उनका नाम पांचवें नंबर पर आने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में यह प्रतिक्रिया उन्होंने दी। दशहरा पर नगर निगम सागर द्वारा आयोजित किए जाने वाले रावण दहन कार्यक्रम में भी महापौर ने सहभागिता नहीं की । महापौर संगीता तिवारी ने इस मुद्दे प कहा कि मेरे खिलाफ किसी के कहने पर या जानबूझकर निगमायुक्त षड़यंत्र रच रहे हैं। मुख्यमंत्री के पद्माकर सभागार में हुए कार्यक्रम में जानबूझकर मुझसे उनका स्वागत नहीं कराया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के हितग्राहियों के चेक वितरण कार्यक्रम में मुझे बुलाकर पूरे 40 मिनट तक इंतजार कराया और स्वयं बहुत देर से आये। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 30 सितंबर को म्युनिसिपल स्कूल में निगम द्वारा लगाये गये वोकल फॉर लोकल मेला में जब मैं पहुंची तो वहां न वे स्वयं आये न निगम के किसी अधिकारी को आने दिया।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।