35 वर्षों में पहली बार राज्य स्तरीय लता मंगेशकर अलंकरण प्रतियोगिता में सागर को मिला प्रथम स्थान

35 वर्षों में पहली बार राज्य स्तरीय लता मंगेशकर अलंकरण प्रतियोगिता में सागर को मिला प्रथम स्थान

इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय लता मंगेशकर प्रतियोगिता में डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र हिमांश खरारे को सुगम गायन में सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें स्व. के.जी श्रीवास्तव जी की ग़ज़ल प्रस्तुत की। हिमांश सहित सागर संभाग से जीते तीनों प्रतिभागियों के गुरु डॉ.अवधेश प्रताप सिंह तोमर एवं शोधार्थी यश गोपाल श्रीवास्तव से ये संगीत विभाग शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । दिनांक 28 सितंबर को देश के महान गायक सोनू निगम एवं संगीत निर्देशक शंकर एहसान लॉय से पुरूस्कार मिला एवं प्रस्तुति हुई। इस उपलब्धि पर उन्हें एवं उनके गुरुओं को वि.वि माननीय कुलपति यशवंत सिंह ठाकुर, कुलसचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय जी, छात्र अधिष्ठाता प्रोफे. डी.के. नेमा, संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो अशोक अहिरवार, अधिष्ठाता डॉ बलवंत सिंह भदोरिया, डॉ राहुल स्वर्णकार ( तबला गुरु ), सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. राकेश सोनी तथा अन्य गणमान्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं। कुछ समय पूर्व संगीत विभाग के छात्र छात्रायें जिनमें दुष्यन्त सिलावट ,मनीष सोनी, भागीरथ लाडिया, कल्याणी राय, आकाश जैन, आशीष मेहरा, दीप्ति तिवारी, दीक्षा सेन , भूपेंद्र अहिर्वार ,गगन राज , अनुकृति रावत, गौरव सोनी, लोकेंद्र दांगी,अपूर्वा भदौरिया एवं अन्य गायन एवं तबला के अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा में चयन हेतु सभी को बधाई एवं शुभाशीष दिया.

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *