मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल के बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल के बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन चेयरपर्सन अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम सरकारी स्कूल के बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट कर मनाया जन्मदिन

कटनी समाचार

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के चेयरपर्सन संस्थापिका अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम ने अपना जन्म दिवस यशोदा भाई शासन की माध्यमिक शाला के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया गया । मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती दुर्गा की स्तुति करके की गई । समाजसेवी मंजूषा गौतम ने यशोदा बाई माध्यमिक स्कूल में बच्चों के बीच केक काटकर मनाया जन्मदिन और इसी अवसर पर सभी बच्चों को चित्रकला सामग्री भेंट की गई। मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूलों में नया सत्र की शुरुआत और हिंदू नव वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल से की जाती है। और 1 अप्रैल से ही स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाता है। इसी अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। यह आयोजन प्रधान अध्यापक महोदय श्री मंगल दिन पटेल जी के मार्गदर्शन में किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिज्ञा चौधरी, द्वितीय स्थान समर चौधरी, तृतीय स्थान शशि चौधरी ,और सांत्वना पुरस्कार में राधे रहे। सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।समाज सेवी मंजूषा गौतम और संस्था के समस्त पदाधिकारीयों ने बच्चों को शिक्षण सामग्री एवं चित्रकला सामग्री भेंट किया। यशोदा बाई माध्यमिक विद्यालय की समस्त स्टाफ का सहयोग प्रदान रहा। श्रीमती राजेश्वरी सिंह ,श्रीमती मंजू सोनी ,किरण अग्रवाल ,सुश्री रीना जायसवाल , रही।संस्था आगे आने वाले समय में जो भी बच्चों के लिए मदद हो पाएगी वो जरूर करेंगी। इस आयोजन में संस्था पदाधिकारी समा्ट गौतम,जया पाठक, काजल पंजवानी,गौरी शर्मा, सृष्टि गर्ग, दीपा शर्मा एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रिंसिपल और समस्त शिक्षक गण के अलावा संस्था के पदाधिकारी नेसमाजसेवी मंजूषा गौतम को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। मंजूषा गौतम ने कहा की हमारे भारतवर्ष, हमारे शहर समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा के लिए कोई वंचित नहीं होना चाहिए। शिक्षा दान महादान कहलाता है और इस दान में और भी लोग शामिल हो और जरूरतमंद और असहाय बच्चों की मदद करें क्योंकि बच्चे राष्ट्र के निर्माता होते हैं। और किसी भी राष्ट्र को विकसित होने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है।यह जानकारी स्वतंत्र पत्रकार शैलेन्द्र पयासी जी द्वारा साझा की गई।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

 

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *