जर्जर भवन मै चल रहा हायर सेकण्डरी स्कूल प्रशासन चुप

जर्जर भवन मै चल रहा हायर सेकण्डरी स्कूल प्रशासन चुप

जर्जर भवन मै चल रहा रसेना हायर सेकण्डरी स्कूल, विधानसभा मै उठ चुका है जर्जर भवन का मामला, फिर भी जान जोखिम मै डालकर शिक्षा लेने को मजबूर है बच्चे

देवरी – सागर जिले के तहसील देवरी मै रसेना ग्राम पंचायत में एक ऐसा शासकीय उच्चतर हायर सेकण्डरी स्कूल है जो करीब 90बर्ष पुराना है प्राथमिक शाला से प्रांरभ हुआ जिसको 40बर्ष पहले हाई स्कूल बनाया गया फिर 2018 मै हायर सेकण्डरी हुआ मगर यहा अभी तक न भवन बना न ही अभी तक भवन की स्वीकृति मिली जबकि बर्तमान समय मै स्कूल मै बच्चों की दर्ज संख्या 745 है पूरे स्कूल मै कुल स्टाफ 35 शिक्षको का है मगर वर्तमानकार्यरत पदस्थ मात्र 10शिक्षको के भरोसे स्कूल चलाया जा रहा है स्कूल के भवन के कमरो मैं दीवाले बडी बडी दरारो मै तब्दील हो चुकी है तो इस बरसात मै छ्त का छप्पर बडे टुकडो मै टूट टूटकर गिरने लगा है जमीन मै भी फर्स पूरा उखड चुका है व बरसात मै बच्चों को बैठने जगह तक नही होती क्योकि जर्जर भवन के छप्पर पिलर दीवाले दरारो मै तब्दील हाेने के कारण कमरो मै बरसात मै बर्षा होने पर पानी भर जाता है इस समस्या को स्कूल प्रबंधन के प्राचार्य ने सरपंच ,बीईओ , जिला शिक्षा अधिकारी जनपद अध्यक्ष ,बिधायक ,शिक्षा मंत्री ,प्रभारी मंत्री से तक लिखित शिकायत की मगर सिर्फ आशवासन मात्र मिला समस्या न ही कोई भी समस्या हल हुई न ही नया भवन मिला वही पूर्व बिधायक हर्ष यादव ने बिधानसभा मै जर्जर भवन का मुद्दा भी उठाकर नये भवन की मांग की थी तो नये भवन को लेकर संचनालय भोपाल ने डी. ई .ओ. सागर से स्कूल की रिपोर्ट मांगी थी तो स्कूल द्वारा पत्र के माध्यम से भी जानकारी भेजी गई थी मगर भवन स्वीकृति की चर्चा बनकर रह गया। और आज दिनांक तक उसी जर्जर भवन मै जानजोखिम मै डालकर बच्चों को बैठाकर शिक्षक शिक्षा देते है और शासन प्रशासन बडी घटना के इंतजार मै चुप्पी साध कर बैठा हुआ है ।

संतोष विश्वकर्मा 

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *