पूर्व मंत्री भार्गव ने कराया नाती का उपनयन संस्कार

पूर्व मंत्री भार्गव ने कराया नाती का उपनयन संस्कार

बटुक ब्रांहणो के साथ उपनयन और यज्ञोपवीत संस्कार को शिरोधार्य करता यह बालक मध्यवप्रदेश के वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का नाती आशुतोष भार्गव है जो अपने दादाजी द्धारा पिछले 16 वर्षो से संचालित निःशुन्ल्क आवासीय श्री गणेश संस्कृत महाविधालय में 101 बटुकों के साथ दीक्षा उपनयन और यज्ञोपवीत संस्कार के उपक्रम को पूर्ण कर रहा है । भार्गव स्वंय के व्यय पर इस महाविधालय का संचालन करते है जहां धार्मिक शिक्षा वेद पुराण का अध्ययन और कर्मकांड की शिक्षा दी जाती हैं सनातन संस्कृति और संस्कारों के प्रति सदैव सजग रहने वाले भार्गव ने खुद संपूर्ण विधि विधान के साथ अपने नाती का उपनयन संस्कार कराया भार्गव ने इस अवसर पर आज के आधुनिक युग में सनातन संस्कृति के वैज्ञानिक पहलू को समझने और अपनाने की अपील भी की गौरतलब है कि गोपाल भार्गव पिछले 9 बार से लगातार रहली विधानसभा से विधायक है और इसके पहले मध्यप्रदेश की प्रत्येक भाजपा सरकार में अहम मंत्रालयों की जिम्मेवारी निभा चुके है।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *