राष्ट्रीय जन परिषद के 35 वा वार्षिक समारोह

राष्ट्रीय जन परिषद के 35 वा वार्षिक समारोह

दमोह/जन परिषद ने गत 35 वर्षों में रचनात्मक रचनात्मक उपलब्धियों की जो पूंजी अर्जित की है,इसी तारतम्य में भोपाल राज्य संग्रहालय में आयोजित भव्य समारोह में दमोह जन परिषद चैप्टर प्रकाशित प्रगति स्माारिका का विमोचन सी.बी.आई पूर्व डाॅयरेक्टर श्री ़ऋषि शुक्ला (आई.पी.एस.)जन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एन.के.त्रिपाठी,पूर्व डी.जी.पी.श्री डी.पी.खन्ना (पूर्वडी.जी.पी.),फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा,के करकमलों से संपन्न हुआ इस अवसर पर अतिथ्यिों द्वारा दमोह जन परिषद चैप्टर अध्यक्ष सुधीर विद्यार्थी,को सम्मानित करते हुये सभी सदस्यों के द्वारा किये गये सामाजिक,रचनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यो कि सराहना की।जन परिषद एक तरफ सदस्यों की लगनशीलता और जुनून है तो दूसरी तरफ लोगों का जन परिषद के प्रति भरोसा है और मुझे भरोसा है कि जन परिषद के प्रति आनेवाली पीढ़ी का भरोसा और बढ़ेगा स उक्त उदगार सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर एवं वरिष्ठ पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री ऋषि शुक्ला ने जन परिषद के 35 वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए प्रगट किए स उन्होंने जन परिषद के संदर्भ में कहा कि लोगों को जोड़ने और लंबे समय तक जोड़े रखने की जो कला जन परिषद परिवार में है,वह निश्चित रूप से अत्यधिक बिरला गुण है,और शायद यही उनकी सफलता का कारण भीवरिष्ठ रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा ने जन परिषद के संदर्भ में विशेष रूप से रेखांकित  करते हुए कहा कि बैतूल जैसे छोटे से शहर से पल्लवित होकर,राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक का सफर, सक्रियता और संकल्प का परिणाम है,और इसीलिए मैं जन परिषद को एक बिरली सामाजिक संस्था मानता हूं।स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने,संचालन रामजी श्रीवास्तव ने ,प्रतिवेदन वाचन श्री अजय श्रीवास्तव नीलू ने एवं आभार प्रदर्शन श्री महेंद्र जोशी ने किया। इस अवसर पर मिस यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी सुश्री आशिता कोचर ने कहा कि सीमित साधनों के बाबजूद ,संस्थाओं की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों के आधार पर यदि कोई अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता हो, तो मेरी मान्यता  है कि जन परिषद निश्चित रूप से सामाजिक क्राउन की हकदार होगी स समारोह में कुछ उपलब्धि प्राप्त व्यक्तित्वों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व आईएएस अधिकारी अजात शत्रु  श्रीवास्तव,पूर्व आईएएस अधिकारी गण एस के मिश्रा,जी पी श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव,पूर्व एपीसीसीएफ अखिलेश अर्गल, मिसेज  वर्ल्ड वाइड भूमिका सिंह, मिसेज यूनिवर्स प्रगति सेठ,मिसेज इंडिया मनीषा आनंद,जन परिषद के देश भर के चैप्टर्स के पदाधिकारी गण और गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे। समारोह में दमोह से महामंत्री अभिषेक सिंघई,कार्याध्यक्ष् दिनेश प्यासी,कोषाध्यक्ष मनोज जैन,उपाध्यक्ष जय कुमार जैन, सौरभ विद्यार्थी,महिलाध्यक्ष श्रीमति प्रीति गौतम को भी सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक रामजीलाल श्रीवास्तव ने करते हुये सभी आगंतुक अतिथियो एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *