देश के दो सबसे स्वच्छ शहर का तमगा लिये गंुजरात के सूरत और मध्यप्रदेश के इंदौर में जिस प्रकार कांग्रेस की सफाई हुई है वह हैरान कर देने वाली है मतदान के पहले ही भाजपा प्रत्याशी की जीत तय हो गई और कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा से मिल गये अब इन घटनाओं के लये कौन जिम्मेवार है इंदौर में अक्षय कांति बम को टिकिट किसने दिलवाई थी और जिसने टिकिट दिलवाई क्या उसने जिम्मेवारी ली क्या पार्टी हाईकमान की ओर से सवाल जबाब हुए यह सवाल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पूंछ रहे है सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताअ अपनी भड़ास निकालते हुए पार्टी के प्रदेश और केंद्रीय स्तर के नेताओं पर मिलीभगत के आरोप लगा रहे है। इंदौर के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कटघरे में है क्योकि जनचर्चा है क उनकी सिफारिश पर अक्षय को टिकिट दी गई थी पिछले साल दिग्यविजय सिंह ने भी अक्षय के नाम की सिफारिश विधानसभा चुनावों के लिये की थी ।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।