सागर – ठेकेदारों के बीच विवाद जेसीबी से तोड़ी गाड़ियां

सागर – ठेकेदारों के बीच विवाद जेसीबी से तोड़ी गाड़ियां

सागर में आज गोपालगंज थानाअंर्तगत दो ठेकेदारों के बीच जमकर विवाद हुआ और इस मामले में एक पक्ष ने मोहन सरकार में मंत्री प्रहलाद पटैल पर संरक्षण देने के आरोप भी लगा दिये जानकारी के अनुसार ठेकेदार महेश बड़गान ने सिविल कॉन्ट्रेक्टर राजेंद्रसिंह लोधी पर आरोप लगाते हुए रिर्पोट दर्ज कराइ है बड़गान का कहना है कि मैं पुराने डिपो क्वार्टर के पास एमआइजी कॉलोनी में रहता हूं। पास ही राजेंद्रसिंह लोधी का ऑफिस है। पिछले कई माह से लोधी के पुत्र. परिजन व कर्मचारी यहां से तेज रफ्तार गाड़ियां निकाल रहे हैं। दो. एक बार उन्हें टोका तो उल्टा हम लोगों को ही धमकाने लगे। और आज मंगलवार को उन्होने परिवार और लगभग 100 लोगो के साथ इस घटना को अंजाम दिया ।

बड़गान ने कहा कि मेरी काले रंग की गाड़ी जो श्री पवनदेव कन्सट्रकशन कंपनी के नाम से है मेरे बेटे सूर्या बड़गान ने यह गाड़ी राजेन्द्र लोधी के एमआईजी कलोनी के ऑफिस के सामने खड़ी कर दी थी। आज सुबह करीब 9  बजे की बात है राजेन्द्र लोधी व अजय लोधी घर के बाहर अपनी जेसीबी को लेकर आये और दोनों मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए और अपने ऑफिस के सामने खड़ी मेरी महेन्द्रा थार गाड़ी को अपने जेसीबी ड्राइवर हल्ले यादव से कुचलवा दिया।ये लोग मेरी गाड़ी को जेसीबी में फंसाकर घसीटते हुये मेन रोड ले आए।मेरी ये गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मेरी ये 25 लाख की गाड़ी पूर्णतः नष्ट करने के बाद दोनों गालियां बकते हुये कह रहे थे कि जिस तरह तुम्हारी कार तोड़ी है वैसे ही तुम्हारे बच्चो और तुम्हे जेसीबी से कुचलवा देगें। तुम से जो बन पड़े तो कर लेना। इसके बाद दोनों मुझे जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। महेश बड़गान का कहना है कि ये लोग यहीं नहीं रुके। उन्होंने करीब घंटे भर बाद मेरी एक दूसरी गाड़ी क्रेटा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मैं सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट कराने पहुंचा तो करीब 2 घंटे बाद रिपोर्ट लिखी गई। इसके बाद मैंने दूसरी गाड़ी क्रेटा की रिपोर्ट करानी चाही तो पुलिस ने शाम 5 बजे तक नहीं लिखी। महेश बड़गान का आरोप है कि इस मामले में राज्य सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल और दमोह से भाजपा सांसद राहुल लोधी दबाव बनाए हैं। जिसके चलते मेरी विधिवत सुनवाई नहीं हो रही। मेरे एक कर्मचारी को भी पीटा गया। उसकी भी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *