पतंजलि योग समिति ने आज शहीद दिवस मानते हुए , महान क्रन्तिकारी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को याद किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद डाॅ. लता वानखेड़े ने कहा कि इस राष्ट्र को स्वतंत्र कराने में भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जैसे जाने कितने लोगों ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। हमारी आने वाली पीढ़ी को ज्ञात होना चाहिए कि यह आजादी हमें कितने संघर्ष और बलिदान के पश्चात हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री का यह स्वप्न है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र की कतार में शामिल होकर विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो। उन्होंने पतंजलि योग समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारत को निरोगी और स्वस्थ रखने में आप सभी का योगदान अनूठा है। इसी से सबल और समर्थ भारत का निर्माण होगा। मुख्य वक्ता डाॅ. आशीष द्विवेदी ने कहा कि देशभक्ति का आशय सिर्फ बंदूक उठाके सीमा पर खड़ा हो जाना नहीं है अपितु आप जहां हैं जिस भूमिका में हैं उस दायित्व को यदि ठीक से निभा रहे हैं तो यह भी बड़ी देशभक्ति है। यदि कोई अपना काम जिम्मेदारी और ईमानदारी से कर रहा है तो वह भी तो राष्ट्रीय निर्माण में अपना योगदान दे रहा है। चाहे वह कोई शिक्षक हो , जनप्रतिनिधि हो या खिलाड़ी हो या कोई गृहिणी ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि भगतसिंह की क्रांति की प्रखरता इस स्तर की थी कि बिट्रिश सरकार ने 24 की जगह 23 मार्च को ही उन्हें फांसी दे दी ताकि कोई विद्रोह न भड़के। अध्यक्षता करते हुए नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि हमारे यहां निरोगी काया को सबसे पहली संपदा माना जाता है। योग के माध्यम से हम शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक रुप से सक्षम बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में जिन क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम भारत को उस शिखर पर पहुंचाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे।
स्वागत भाषण भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी करण सिंह योगाचार्य ने कहा कि विश्व योग ऋषि परम् पूज्य स्वामी रामदेव जी महराज एवं आयुर्वेद शिरोमणी पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महराज ने देश में संगठन के योगशिक्षकों के माध्यम से स्वास्थ्य, आर्युवेद स्वदेशी परंपरागत चिकित्सा भारतीय शिक्षा बोर्ड से कीर्तिमान स्थापित किए हैं।देश विश्व गुरु बनेगा तभी जब हम अपने महापुरुष अमर शहीद के सपनों का भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़े।पूरा प्रदेश योग का जन अभियान चल रहा है। सागर भी अग्रिमश्रेणी में है कार्यक्रम में योग शिक्षा विभाग डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट आसनों पर केंद्रित डेमो की अदभुत प्रसुति दी। आयुष विभाग की द्वारा अश्व गंधा का पौधे वितरण किया गया साथ ही विद्यार्थियों गिफ्ट देकर सम्मानित किया। मंचासीन अतिथियों में योगाचार्य विष्णु आर्य, प्रो. के.पी.एस. पित्रे, समाजसेवी वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, पूर्व विधायक डाॅ. भानुराणा, सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत,डाॅ. अरुण साव, डाॅ. डी.पी. चौबे, डाॅ.राजेश शुक्ला डॉ डॉ जोगेंद्र सिंह संभागीय मेडिकल ऑफिसर, आयुष विभाग, डॉ एस के पद रूसिया, डॉ बृजेश सिंह डॉ नितिन कोरपाल, डॉ अरूण कुमार साव, प्रो अजीत जायसवाल, प्रो अमरचंद जैन,चंद्र प्रकाश सुनारया , कैलाश चोरसिया, अशोक मिश्रा, उमेश सिंहकेवलारी,रमेश चौधरी, दामोदर प्रजापति, दिनेश दुबे, महेश पॉल, सुरेश रैकवार रामसेवक पटेल मनोज जैन, सुनील पॉल, एस वाजपेई, विजय छावड़ा विजय विधवानी कैलाश हसानी, वेदप्रकाश भट्ट, वनमाली सिंह राजपूत, रामस्वरूप जायसवाल, रविशंकर रजक देवेंद्र चौरसिया, उमाशंकर चौरसिया, एस आर सिंह, डॉ संध्या गौतम प्राचार्य डॉ लखन पटेल देशराज सिंह, श्रद्धा सुंदरानी काजल सदानी दीपा सदाणी मन्नत दरयानी वर्षा नानवानी रेखा साहू जुगल किशोर उपाध्याय सहित अनेक योगी भाई बहिन उपस्थित थे। संचालन भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने और कृतज्ञता पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी भगतसिंह ने जताई।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।