संस्कृति

9 जून को महाराजा छत्रसाल जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी

भोपाल- आज 1 जून को श्री रामसेवक बुंदेली साहित्य एवम संस्कृति परिषद एवम बुंदेलखंड एकता मंच के तत्वाधान में बैठक सुबह 10बजे छत्रसाल नगर फेस टू सोसायटी कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 9 जून को महाराजा छत्रसाल जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसमे मध्य प्रदेश विरासत बचाओ मंच, बुंदेलखंड एकता मंच, छत्रसाल फेस 1 और फेस 2 सोसायटी ने निर्णय लिया गया की महाराजा छत्रसाल जयंती 9 जून को धूमधाम मनाई जाएगी।बुंदेलखंड एकता मंच के प्रवक्ता सत्येन्द्र साहू ने बताया कि महाराजा छत्रसाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया जाएगा बैठक में सभी बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रह रहे निवासियों को छत्रसाल फेस टू में उपस्थित होने हेतु आव्हान किया गया ताकि बुंदेलखंड तथा देश में हिंदुत्व की रक्षा तथा स्वराज की स्थापना के नायक को नमन किया जाए।महाराजा छत्रसाल जयंती पर मूर्ति पर पूजा अर्चना की जाएगी जिसमें बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रह रहे सभी परिवारों बिजनेस व्यापार जॉब नौकरी करने वाले एवं यहां रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं से अपील की गई। महाराज छत्रसाल की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाएं।

आज़ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 9/6/2024 दिन रविवार सुबह 10 बजे छत्रसाल नगर फेस 2 महाराजा छत्रसाल जी की मूर्ति के पास में एकत्रित होकर जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। वहा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की जाएगी। इसके उपरांत सभ्रांत नागरिकों के द्वारा महाराजा छत्रसाल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला जायेगा। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जेके रोड को महाराजा छत्रसाल रोड करने हेतु केबिनेट मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर को ज्ञापन दिया जाएगा । इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की महाराजा छत्रसाल जी की मूर्ति सभी देशवासी अपने अपने घर पर रखे ताकि आने वाली पीढ़ी को संस्कार और उनके चरित्र को बताया जा सके । इस अवसर पर बैठक में , अविनाश सिंह , विजय दुवे, प्रदीप सिंह अध्यक्ष छत्रसाल नगर, पी एस बुंदेला, एस एन शर्मा,आर एस विश्वकर्मा,अजय सिंह, जी एल यादव,पी एस परमार, जयदेव शर्मा,ओ पी श्रीवास्तव,संतोष सिंह राजपूत सनम,ओम बाबू मिश्रा, रजनीश सोनी, अरुण सोनी,केहर सिंह बुंदेला, सत्येन्द्र साहू, हेमंत तेलंग, हर्ष लटोरिया, एस पी खरे, जितेंद्र साहू, दर्शन सिंह परमार,हरेंद्र सिंह परमार ,एस एन सिंह चौहान, ज्ञानेंद्र मदारिया,आर एस बुंदेला, कमल सिंह बुंदेला, महेन्द्र सिंह बुंदेला, निखिल गुप्ता, राजेश बिल्थरे,दशरथ सिंह बुंदेला, प्रतिपाल सिंह बुंदेला, भरत सिंह बुंदेला, के के चतुर्वेदी सहित बुंदेलखंड एकता परिषद के सदस्यों की उपस्थिति रही।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

4 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

2 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

5 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago