मध्यप्रदेश पुलिस स्मृति दिवस पर जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

मध्यप्रदेश पुलिस स्मृति दिवस पर जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मकरोनिया दसवीं बटालियन परिसर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पहुंचकर पुलिस के शहीद जवानों को शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक प्रदीप लारिया ने भी दिवंगत पुलिस अधिकारी, जवानों को उनकी वीरता और बलिदान को नमन कर पुष्पगुच्छ  भेंट कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने कहा कि आज पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस आयोजित किया गया है आज के दिन हम उन पुलिसकर्मियों को याद करें जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हम सब चेन और सुकून की सांस इन शहीद पुलिसकर्मियों के कारण ले पा रहे हैं। जब पुलिसकर्मी दिन रात देश के लिए जागते हैं तब हम शांति से देश में रह पाते हैं। यह सब हमारे योद्धा पुलिसकर्मियों की बदौलत है कि हम स्वतंत्रतापूर्वक और सुरक्षित अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।हमारे पुलिसकर्मी जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात देश की रखवाली करते हैं। उन सब पुलिस जवानों के लिए नमन तथा उनके परिजनों के लिए नमन जिन्होंने ऐसे वीर योद्धा हमारे पुलिस विभाग को दिए।पुलिस महानिरीक्षक  प्रमोद वर्मा ने सागर सहित देश के दिवंगत पुलिस कर्मियों के नाम संबोधन किया एवं उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, कि पुलिस स्मृति दिवस हमें हमारे शहीद जवानों की याद दिलाता है और हमें उनकी वीरता और बलिदान से प्रेरणा लेने का अवसर देता है।इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया  ने पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों का शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया जिन में स्व. श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा जिला पुलिस बल सागर, आरक्षक स्व. श्री राम भरोसे जोशी, स्व. श्री जय गोविंद सिंह यादव ,स्व. श्री के सी तिवारी, स्व. श्री महीप सिंह, स्व. श्याम लाल दुबे, स्व. दिनेश दुबे, स्व. तेल सिंह के परिजन शामिल रहे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लोकेश सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *