आज के दौर में तकनीकि का उपयोग जहां मानवीय जीवन को सुलभ और विकसित बनाने के लिये है तो दूसरी ओर इसी तकनीक के कई साईड इफेक्ट भी सामने आ रहे है मध्यप्रदेश में एक गंभीर मामला सामने आया है जहां आवाज बदलने वाले एप का इस्तेमाल करके अपराधियों नें आदिवासी छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया जानकारी के अनुसार छात्राओं को स्कालरशिप दिलाने के नाम पर मोबाईल से अपनी आवाज बदलकर महिला टीचर बनकर फोन किया गया फिर उन्हे सुनसान जगह में बुलाकर उनका शारीरिक शोषण किया । जब एक छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने पडताल की तो यह सारा घटनाक्र्रम सामने आया पुलिस ने आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने एसे काल की पहचान और इनसे बचने के लिये एडवायजरी भी जारी की है । #bharatbhvh
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।