मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रेत के अवैध उत्खनन को रोकने गए पटवारी को रेत से भरे ट्रैक्टर ने रौद दिया। जिससे पटवारी की मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद ट्रैक्टर सहित ड्राइवर फरार है। मामला शहर की सीमा पर स्थित बाणसागर थाने के ग्राम गोपालपुर में सोन नदी के किनारे का है। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवायादरअसल, शहडोल जिले में रेत का वैध ठेका का न होने के कारण रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है।
Video Player
00:00
00:00
पूरे जिले की छोटी बड़ी नदी नालों से रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है। रेत का वैध ठेका न होने के कारण रेत के दाम दोगुने हो गए है और पूरे जिले में रेत माफिया सक्रिय है। इसके चलते रेत का अवैध खनन किया जा रहा है।