पीड़ित परिवार ने सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा पर आरोप लगाए

पीड़ित परिवार ने सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा पर आरोप लगाए

कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा और नपा प्रतिनिधि गोलू राय ने मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया, घर जला दिया पीड़ित परिवार ने कार्रवाई करने की मांग करते हुए की पुलिस अधीक्षक से शिकायत, जांच शुरू

सागर. सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा पर कुटीर के नाम पर कमीशनखोरी को लेकर पहले से आरोप लग रहे थे कि अब उनकी मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। उनके खिलाफ राहतगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने न केवल अपनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है, बल्कि सैंकड़ों लोगों के साथ मिलकर घर जला देने की लिखित शिकायत भी पुलिस अधीक्षक से की हैं। पीड़ित और उसकी पत्नी नीरज शर्मा, नरेंद्र उर्फ गोलू राय, काशीराम पटेल, हर्ष राय के द्वारा किए गए अत्याचार और गुंडागर्दी की शिकायत कर न्याय की मांग करते हुए पुलिस अधिकारियों के सामने  रो पड़े। उन्होंने संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए संबंधितों पर केस दर्ज करने की बात अधिकारियों से कही। मंगलवार को राहतगढ़ के गांव बहादुरपुर निवासी गजराज पिता गोवर्धन कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। गजराज ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि बहादुरपुर में उसकी खसरा नंबर 176 और 175 रकबा की जमीन है। जिसकी डिग्री और रिकॉर्डनामा भी उसके पास है। जिसका कोई भी बंटवारा नहीं हुआ। जमीन हमारी है, हालांकि कोर्ट में इसका केस भी चल रहा है।

जुलाई 2014 में कोर्ट की डिग्री हुई थी, जिसके बाद जमीन पर यथास्थिति को बना रखने के आदेश दिए गए। फिर भी नीरज शर्मा और नरेंद्र उर्फ गोलू राय व अन्य ने कोर्ट की अवहेलना करते हुए जमीन पर नापने के लिए पहुंच गए। जब इसका विरोध करते हुए इसकी शिकायत की तो नीरज शर्मा, गोलू राय समेत सैंकड़ों लोग घर आए और घर पर आग लगा दी। मैं और मेरी पत्नी जैसे तैसे जान बचाकर वहां से भाग निकलें। इस मामले की शिकायत थाने में की तो थाने में भी शिकायत नहीं हुई। हमें वहां से भगा दिया गया। दहशत के चलते भाई छोड़ चुका है गांव गजराज ने बताया कि उनका बड़ा भाई दहशत के चलते गांव को छोड़ चुका है। वे भी इन लोगों को दहशत में जीवन बिता रहे हैं। जमीन होने के बाद भी वे बेघर हैं। उनका परिवार को गांव के ही एक व्यक्ति आसरा दिए हुए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने और सुरक्षा दिलाने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने भी पीड़ित परिवार को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *