सागर विधानसभा चुनाव की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती शैलबाला सुनरया चुनाव चिन्ह हीरा ने रानीपुरा, सूबेदार वार्ड, लक्ष्मीपुरा और सूबेदार वार्ड में जनसंपर्क किया। जमीनी स्तर पर मूलभूत समस्याओं से वार्ड वासियो ने उन्हें अवगत कराया। श्रीमती शैलबाला ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जिसमे से एक “किस्तों की सरकार” की पोल खोली। जैसा हम देख रहे हैं कि भारत सरकार कई अच्छी योजनाए लायी हैं, लेकिन लेट लतीफ क्रियान्वन की आड़ में सभी योजनाए भ्रष्टाचार की बलि चढ़ती जा रही है। सागर जिले के स्तर पर माननीय विधायक द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण न हो पाने और योजनाओं को कायम न कर पाने की स्थिति में नगर व्यवस्था जर्जर हो रही है। सड़कों का निर्माण तो हो गया, लेकिन उनका संरक्षण, पुनर्निर्माण, और सही से स्थापित किया जाना बहुत अधूरा है। यह सिर्फ हमारी सुरक्षा को ही नहीं प्रभावित कर रहा है, बल्कि यह जनता की जीवनशैली को भी प्रभावित कर रहा है।
जल सप्लाई पाइपलाइन्स और सीवेज ट्रीटमेंट के क्षेत्र में भी सरकार का असफल प्रबंधन देखा गया है। यह समस्याएं न केवल बुरे स्वास्थ्य को उत्पन्न कर रही हैं, बल्कि हमारे पर्यावरण को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में हमें सोचना होगा और अपनी आवाज बुलंद करनी होगी ताकि प्रशासन इस पर गंभीरता से ध्यान दे और हमारे समस्याओं का समाधान करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी भी है कि हम सकारात्मक परिवर्तन की कड़ी में सहयोग करें ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित और सुधारित हो सके। जनसंपर्क में मुख्य रूप से अभय तिवारी उदय राज, राज सोनारिया, नीरज सुमन सेन, मयंक साहू विजय साहू, प्रियंका नीलेश नामदेव दीपक साहू क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।