सागर से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती शैलबाला सुनरया ने किया सघन जन सम्पर्क

सागर से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती शैलबाला सुनरया ने किया सघन जन सम्पर्क

सागर – सागर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ने पुरवियाउ वार्ड तिली क्षेत्र रानीपुरा वार्ड में जनसंपर्क किया एवं निर्दलीय प्रत्याशी शैलबाला सुनरया ने आमजन से उनकी मूलभूत समस्याओं को समझा। उन्हें बुजुर्गों का आशीर्वाद और क्षेत्र के लोगों का भारी जन समर्थन मिला। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी शैलबाला ने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि भारत को ‘कांग्रेस मुक्त’ करने के चक्कर मे भारतीय जनता पार्टी खुद ‘कांग्रेस-युक्त’ हो गयी है। जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि भाजपा का राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष नेतृत्व अच्छा होने के बावजूद भी, जिले स्तर पर समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है।

जिस वजह से उनमें भाजपा से व्यापक रूप से विरक्ति हो चुकी है। शैलबाला सुनरया ने सागर स्तर पर भाजपा की नीतियों से तंग आकर पार्टी छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव में चुनाव चिन्ह हीरा पर खड़ी हुई हैं। जन सम्पर्क में मुख्य रूप से अभय तिवारी, उदय राज, माणिक राज सुनरया, शिवानी सुनरया, अमित दाधीच, ऋषभ कौशल, नीरज, सुमन सेन, मयंक साहू, विजय साहू, शुभांकर सोनी, प्रियंका, नीलेश नामदेव, दीपक साहू, रिक्की साहू, शुभम, रीतेश,व क्षेत्र वासी मौजूद रहें।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *