धमकियों से न हम रुकेंगे न डरेंगे क्षेत्र की सेवा करते रहेंगे-अभिषेक भार्गव

धमकियों से न हम रुकेंगे न डरेंगे क्षेत्र की सेवा करते रहेंगे-अभिषेक भार्गव

रहली। चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर चलना आम बात है राजनेतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाती रहती है लेकिन जब ये धमकियों में परिवर्तित हो जाए तो लोग सोचने पर मजबूर हो जाते है। एसी ही कुछ धमकियां कांग्रेस की तरफ से स्टार प्रचारक जीवन पटेल द्वारा भाजपा प्रत्याशी और उनके बेटे अभिषेक भार्गव के लिय दी गई जिसका पलट बार जवाब मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव ने दिया है चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की जिसका रखवाला हो राम उसके कौन बिगाड़े काम जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ।ये मानसिक दिवालियापन की निशानी है इस प्रकार के लोग राजनीति में आ गए है जो अभी कुछ बने नहीं है जहा जनता से हम सभी लोग विनम्रता पूर्वक हाथ जोड़ कर आग्रह कर रहे है सभी के सुख में दुख में लोगो के साथ खड़े हुए है।वही अभी कांग्रेस पार्टी के लोग न सत्ता में है न सरकार में है न जनप्रतिनिधि है और लोगो को धमकाने का काम उनको मारने का काम भूखों मारने की धमकी महिलाओं के चूल्हा बंद करने की धमकी अभी से देना प्रारंभ हो गया है।

 

हम सोच सकते है यदि इनके पास पावर आ जाए तो ये आम लोगो के साथ क्या करेंगे जो धमकी गोपाल भार्गव को दे सकते है मुझे दे सकते है हमे जान से मारने के षडयंत्र जारी है सोचने वाली बात है की ये जनता के लिय क्या करेंगे।हमारे साथ क्षेत्र का बच्चा बच्चा खड़ा हुआ है।मरना होगा तो क्षेत्र के लिय मर जायेगे लेकिन झुकेंगे नही रुकेंगे नही।क्षेत्र की जनता की जनसेवा बंद नहीं करेंगे।कोई कितना भी हम लोगो को डराए धमकाए न हम किसे से कभी डरे है न डरेंगे।इसकी हम शिकायत कर सकते है और करेंगे भी इस विषय में हमारा विधि प्रकोष्ठ चर्चा कर रहा है।ये आदर्श आचार संहिता का उलंघन है।और स्वयं चुनाव आयोग को भी इस वायरल आडियो वीडियो की जांच करा कर संबंधित पर कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि ये लगातार हो रहा है मंचो से भी धमकी दी जा रही है।हम लोग अपनी ओर से शिकायत करेंगे।।

 

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *