सागर में कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने निकाली ऐतिहासिक नामांकन रैली में उमडा जन सैलाब
सनातनी परंपरा के साथ ग्यारह पंडितो ने स्वस्ति वाचन व पूजन के बाद किया नामांकन के लिए रवाना
सागर
श्रीमती निधि सुनील जैन ने आज अपना नामंकन फॉर्म जमा करने के लिए हजारों की संख्या मै कांग्रेसजनो के साथ मुख्य बस स्टेण्ड के समीप स्थित हनुमान जी एवं देवीजी की सनातनी परंपरा अनुसार ग्यारह पंडितो ने स्वस्ति वाचन के साथ पूजन कराया। बस स्टेण्ड स्थित तिली चौराहे से आरम्भ हुई नामंकन रैली मै महिलाओ और युवाओं का विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ा। अपनी जीत के लिए आश्वस्त, आत्मविश्वास से लबरेज कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधी सुनील जैन अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ लोगो का अभिवादन कर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहीं थी। उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, प्रभारी अंजू सिंह बघेल, पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी, संतोष पाण्डेय, मुन्ना चौबे, मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, अमितराम जी दुबे, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक तथा जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुनील जैन, लोकसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह ठाकुर, कैलाश सिंघई, चक्रेश सिंघई, साथ चल रहे थे। जगह जगह स्वागत के लिए लोग कांग्रेस प्रत्याशी के स्वागत के लिए खड़े थे। राजू रजनीश ठाकुर ने अपने साथियो सहित स्वागत किया. राजू वखशी, ने गोपालगंज मै साथियो सहित स्वागत किया, प्रत्याशी श्रीमती निधी सुनील जैन ने स्वाधीनता सेनानी सागर के गाँधीखांडेकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सुनील पावा, विमल जैन, चंद्रभान तिवारी, अनिल दक्ष, लवकेश वर्मा, रजनी ठाकुर ने ऊपर गंज मै प्रत्याशी निधी सुनील जैन का गर्मजोशी से स्वागत किया।
हजारों महिलाओ और कांग्रेस जनों के साथ रैली सिविल लाइन पहुंची जहाँ प्रत्याशी ने शहीद कालीचरण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण मै डा अंकलेश्वर दुबे, शिवराज लड़िया, गोपाल तिवारी, आलोक प्यासी, सहित सेकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे। दुबे सर्विसिंग पर अशोक दुबे ने प्रत्याशी निधी जैन का स्वागत किया। इस रैली में सिंटू कटारे, महेश जाटव, रंजीता राणा पी पी नायक,विजय साहू प्रशांत समेया,राजा सेन अशोक कुशवाहा हेमंत लारिया, हीरालाल चौधरी, रवि सोनी सुरेश पंजवानी अशोक नगवानी, ब्रजेन्द्र नगरिया,कल्लू पटेल अंकित हिंन्नोद ताहिर खान रामकुमार पचौरी माधवी चौधरी भैयन पटेल गंगाराम अहिरवार जीतेद्र रोहण जितेंद्र चौधरी, राजेश उपाध्याय, नरेश संकट जाहिद ठेकेदार, दिलीप चौरसिया सीताराम पचकोड़ी, पवन पटेल मीना पटेल देवका विश्वकर्मा राजेश पटेल, गब्बर पठान,संजय रोहिताश,राजेश कोरी रजिया खान रौशनी वसीम खान नीलोफर चमन अंसारी, शशि महेश जाटव, ज्योति बाल्मीकि,लखन लोधी नीरज मुखरया प्रमिला राजपूत अक्षत कोठारी,महेश अहिरवार, कमलेश तिवारी, साजिद राइन योगराज कोरी समीर खान, प्रेमनारायण विश्वकर्मा, प्रांजल अग्निहोत्री, नरेन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र अहिरवार, वीरेंद्र राजे, राशिद राइन, राशिद खान,सीमा चौधरी ओमपाल आर्य,अकबर राइन, रश्मि रितु जैन किरण सोनी, आदिल राइन, सहित हजारों की संख्या मै लोग उपस्थित थे।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।