गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में अपना नाम निर्देशन आवेदन जमा किया

गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में अपना नाम निर्देशन आवेदन जमा किया

सागर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी राहतगढ़ अशोक सेन के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। गोविन्द सिंह राजपूत ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए नाम निर्देशन आवेदन जमा किया।इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत, पुत्र आकाश सिंह राजपूत उपस्थित रहे।नामांकन पत्र जमा करने राहतगढ़ पहुंचे गोविंद सिंह के साथ बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक साथ थे। नामांकन जमा करने के बाद गोविंद सिंह भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि यह नामांकन सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास का नामांकन है, लाडली लक्ष्मी,बहनों और भाइयों का नामांकन है । भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी का विकास और यहां के लोगों की सेवा ही मेरा पहला धर्म है । सुरखी विधानसभा के सभी नगरों और गांव गांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। काम किया है काम करेंगे।पिछले कार्यकाल में मैने कम समय में क्षेत्र के विकास के लिए अनेक विकास के कार्य कराए हैं। पेयजल की समस्या को हल करने के लिए नलजल योजनाएं शुरु कराई हैं।

मंगल भवन, शापिंग कॉम्लेक्स का निर्माण, स्टेडियम, स्कूल भवनों का उन्नयन,सड़कों का निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम किया है। आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद से आने वाले समय में क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केवल खून के संबंध से कोई अपना नहीं होता। प्रेम, विश्वास, समय, सहयोग और सम्मान ऐसे भाव है, जो परायों को भी अपना बना देते है, लेकिन आप तो मेरे परिवार के सदस्य हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर आज जो नामांकन आवेदन भरा है, वह चुनाव भी मैं नहीं लड़ रहा हूं बल्कि सुरखी की जनता लड़ रही है और जब जनता चुनाव लड़ती है तो जीत सुनिश्चित होती है। गोविंद सिंह ने कहा कि दीपावली भले ही नवंबर माह में है लेकिन 3 दिसंबर को सुरखी विधानसभा में बड़ी दीपावली मनाएंगे। समस्त कार्यकर्ता से निवेदन है कि चुनाव को कम समय बचा है। इसलिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शक्ति केंद्र पर जाए। वहां जो भी कमी रह गई है। उससे पूरा करें। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने–अपने बूथ केंद्रों पर जाए। वहां निवासरत बुजुर्गों, समाजजनों, युवाओं, महिलाओं के साथ चुनाव प्रचार करें। उन्होंने कहा कि आप जब क्षेत्र में पहुंचते हैं तो मेरा सीना फूल जाता है कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूर्णता समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे मुझे 15 दिन दें। इसके बाद मैं पूरे 5 साल में सुरखी विधानसभा और आपकी सेवा करूंगा। इस अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *