देवरी विधानसभा सहित पुरे बुंदेलखंड के लिए विकाश के स्वर्णिम स्वप्न देखने वाले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय राजा दुबे की धर्म पत्नी श्रीमती राजा आरती दुबे ने देवरी विधानसभा से अपनी दावेदारी जताई है देवरी विधानसभा सहित प्रदेश के लोगों को राइजिंग बुंदेलखंड और भाजपा सागर जिला अध्यक्ष स्व पं राजा दुबे का नाम कोई अजनबी या अंजाना नहीं है । आज भी देवरी के लोग स्व राजा दुबे एव उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों और सागौनी के शिवमंदिर में हर वर्ष लगने वाले मेले को याद करते हैं । लगभग पाँच वर्ष पूर्व सागर जिले में आयोजित भाजपा पार्टी के एक आयोजन के दौरान हृदय घात से राजा दुबे की सांसों की डोर टूर गई । स्व राजा दुबे ने अपने छोटे से जीवन काल में बड़े बड़े कार्य कराये । राजा दुबे द्वारा सागर में भाजपा जिला कार्यालय बनवाने के साथ साथ राजा दुबे ने राइजिंग बुंदेलखेड के माध्यम से ग्रामीणों आदिवासियों का उत्थान, रोजगार, बालक-बालिकाओं को शिक्षा, पुस्तकें-यूनिफार्म के साथ साथ लिविंग स्टैंडर्ड को बदलने का काम भी लगातार कर रहे थे । जिसकी चर्चा प्रदेश भर में हो रही थी । वर्ष 2017 में स्व राजा दुबे के जाने के बाद उनका स्वप्न अब उनकी पत्नि श्रीमती आरती दुबे की आंखें देख रहीं हैं । लगातार चुपचाप जन हितैशी और विकास कार्यों के साथ-साथ बालक बालिकाओं की शिक्षा दीक्षा, महिला उत्थान, आदिवासी समाज के उत्थान के कई कार्य अनवरत अब श्रीमती आरती राजा दुबे कर रही हैं ।
श्रीमती आरती कहतीं हैं कि उनके पति ने एक सपना यह भी देखा था कि देवरी विधानसभा जो आज भी वंचित है उसे विकसित शहरों की श्रेणी में शामिल कराना है । यहां के हर नागरिक को वो सुविधाएं मुहैया कराई जानीं हैं जो इंदौर-भोपाल जैसे शहरों में निवासरत लोगों को मिल रही हैं । श्रीमती आरती का मानना है कि भाजपा एक बहुत शशक्त पार्टी है और किसी भी भाजपा के प्रत्यासी को यहां से विजय जरूर मिलेगी । यदि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जन स्व राजा दुबे के द्वारा किए गए कार्यों और मेरे व्दारा किये जा रहे जन कल्याण के कार्यों को देखते हुए जनसेवा का अवसर देंगे तो मैं समर्पित योद्धा की भांति डट कर कार्य करने को तैयार रहूंगी। देवरी के विकास में मैं भी सहभागी बन कर अपने पति स्व राजा दुबे का स्वप्न भी पूर्ण कर पाउंगी।
https://youtube.com/shorts/CupWjHnLAow
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।