सागर में दिग्गजों के खिलाफ कांग्रेस ने उतारी महिला प्रत्याशी

सागर में दिग्गजों के खिलाफ कांग्रेस ने उतारी महिला प्रत्याशी

सागर जिले में नारी शक्ति पर कांग्रेस का बड़ा दाव । आठ में से चार सीट पर उतारी महिला प्रत्याशी। । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावांे के लिये कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है नवरात्र में पंचमी तिथि पर जारी सूची में कांग्रेस ने नारी शक्ति का बड़ा संदेश देने की कोशिश । नारी सशक्तिकरण के माहौल में सागर जिले की आठ मे ंसे आधी मतलब चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने महिला उम्मीदवारों को अपना प्रत्याशी बनाया । सागर विधानसभा से विधायक शैलेन्द्र जैन के मुकाबले में कांग्रेस ने महापौर चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं निधि सुनील जैन को फिर मैदान में । रिश्ते में जेठ और बहू के इस मुकाबले ने सागर विधानसभा को रोचक बना दिया है। । मध्यप्रदेश के दिग्गज केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटैल को मैदान में। कुर्मी वोट बैंक के सहारो कांग्रेस ने रहली विधानसभा में बदलाव की कोशिश की हैं। बीना जहां कांग्रेस और भाजपा में बारीक मुकाबला है वहां भी कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार का दाव चलकर बढत बनाने की कोशिश की ह। खुरई में केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ लगातार मुखर रहकर विरोध करने वाली कांग्रेस नेत्री रक्षा राजपूत को प्रत्याशी बनाया गया। इसके साथ ही कांग्रेस ने सागर की आठो विधानसभा सीटो पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये है । सागर जिले में महिला प्रतयाशियांे को टिकिट वितरण में आधा हक भी दिया । वहीं भाजपा ने बीना को छोड़कर सात सीटो पर अपने प्रत्याशी घोशित किये है । महिला प्रत्याशी के दाव को जीत में बदलने की कोशिश में कांग्रेस । आगे देखिये प्रत्येक विधानसभा की निष्पक्ष एवं रोचक खबर ।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *