देवरी कला । देवरी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है। एवं प्रचार प्रसार का भी काम शुरू हो गया है। इसी क्रम में देवरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पंडित बृज बिहारी पटेरिया के विधानसभा मुख्यालय देवरी के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल हुए एवं फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया और भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की इस अवसर पर देवरी विधानसभा क्षेत्र सेआए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।