मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंर्तगत मिलने वाले 5 किलो राशन को फोकट का अनाज कहा जिसके बाद कांग्रेस ने यादव के बयान पर करारा हमला बोला है दरअसल झाबुआ में मुख्यमंत्री मोहन याद व भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे जब उन्होने यह बयान दिया अब कांग्रेसी इसे आदिवासियों का अपमान बता रही है अब बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता फोकट के अनाज के बयान पर आमने.सामने हो गए हैंमोहन यादव ने झाबुआ में आम सभा के दौरान यह कहा था कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से फोकट का अनाज कितने लोगों को मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाकर बताएं बयान का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने इसे आदिवासियों का अपमान बताया दूसरी तरफ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी विक्रांत भूरिया के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि कुछ ही महीनों में मुख्यमंत्री मोहन यादव कई बार आदिवासियों का अपमान कर चुके हैं
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।