लोकसभा चुनाव में पहले चरण में उत्तर पटटी के राज्यों में कम मतदान ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता बढा दी है बुंदेलखंड के सागर जिले में प्रधानमंत्री ने मंच से ही जनता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि में जानता हू इन दिनो गर्मी पड रही है और शादी विवाह का माहौल भी है लेकिन कितना भी जरूरी काम हो आपको देशहित में मतदान करना चाहिये । प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा में भी उन्हे अधिक मतदान कराने के लिये जागरूक किया उन्होने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता टोलियां बनाकर गली मोहल्ले में जायें और मतदातओं को मतदान के लिये प्रेरित करें गौरतलब है कि पहले चरण के मतदान में भाजपा शाषित प्रदेशों में उन राज्यों से कम मतदानद हुआ है जहां विपक्षी दलों की सरकार है जिससे भाजपा की चिंता बढ गई है।