ॐ शांति शांति शांति किरण फाऊंडेशन के माध्यम से भोपाल से इंदौर के लिए बना ग्रीन कोरिडोर शिक्षक ने किया अंगों का दान
जिला सागर तहसील देवरी के निवासी श्री हरि शंकर धिमोले जी के अंगों का हुआ दान 2 लोगो को मिला जीवन दान श्री हरि शंकर धिमोले जी का ब्रेन हेमरेंज होने पर इलाज के लिए सागर से भोपाल भेजा गया और भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती किया गया इलाज के दौरान उनका ब्रेन डेड हो गया । जिस की जानकारी डॉक्टरों ने परिजन को दी। इस के बाद परिजनों ने अंगदान करने की इच्छा जताई और किरण फाऊंडेशन से संपर्क किया किरण फाऊंडेशन के सचिव डॉक्टर राकेश भार्गव जी ने अंगदान करने की पूरी जानकारी परिजनों को दी और परिजनों ने अंगदान करने का निर्णय लिया हरि शंकर जी के बेटे विनीत धिमोले ने बताया कि पिता जी शिक्षक होने के साथ साथ समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य भी करते थे और शिक्षा को बहुत महत्व देते थे पिता जी ने अंगदान करने की इच्छा जताई थी परंतु अंगदान संबंधित जानकारी परिजनों की नही थी किरण फाऊंडेशन के माध्यम से अंगदान संबंधित जानकारी भी मिली और अंगदान करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही हुई परिजनों की सहमति से किडनी का दान किया गया परिजनों ने नेत्रदान और त्वचा दान करने की भी सहमति दी थी परंतु श्री हरि शंकर जी का पहले कैंसर का इलाज हो चुका था जिस कारण से नेत्रदान त्वचा दान नहीं हो सका।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।