मध्यप्रदेश – सागर जिले में धार्मिक गाना बजाने पर उत्पात

मध्यप्रदेश – सागर जिले में धार्मिक गाना बजाने पर उत्पात

मध्यप्रदेश के सागर जिले के सदर इलाके में धार्मिक गाना बजाने को लेकर शनिवार देर रात्रि दो पक्षों में विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार एक ई रिक्शा चालक धार्मिक गाने बजाते हुए जा रहा था। इस दौरान उसे और उसके साथी को विशेष वर्ग के लोगों ने जमकर पीट दिया। साथ ही बीच बचाव के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला भी कर दिया। इसके बाद दोनो पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। भीड़ को तितर बितर करने पुलिस आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग किया। एसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी देर रात तक सदर क्षेत्र में मोजूद रहे।  एसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी देर रात तक सदर क्षेत्र में मोजूद रहे। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संखया में भाजपा नेता और हिंदू संगठन से जुड़े लोग सदर पहंचे और आरोपियो पर सख्त कार्यवाही की मांग की।

FIR दर्ज की जा चुकी है। 15 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।

पुलिस के अनुसार CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में आचार संहिता के कारण धारा 144 भी लगी हुई है। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी प्रकार की सभा के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु किसी भी सभा का आयोजन प्रतिबंधित किया गया है । शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। बिना अनुमति किसी भी तरह की सभा का आयोजन करना, भीड़ एकत्रित करना, सोशल मीडिया में भड़काऊ मैसेज डालना या किसी जगह लोगों को एकत्रित होने के लिए उकसाना गंभीर अपराध हैं। उक्त अपराध करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अतः कोई भी पक्ष बिना अनुमति एकत्रित होकर या सभा आदि का आयोजन कर कानून का उल्लंघन न करें।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *