बुद्धिजीवी जनता के सुझावों को केंद्र सरकार करेगी आत्मसात

बुद्धिजीवी जनता के सुझावों को केंद्र सरकार करेगी आत्मसात

प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत की बुद्धिजीवी जनता से सुझाव आमंत्रित किए हैं इन सुझावों के आधार पर माननीय नरेंद्र मोदी जी विकसित भारत की नींव रखेंगे इसी श्रृंखला में आज सागर जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने विकसित भारत संकल्प पत्र के माध्यम से जवाहरगंज वार्ड में व्यापारियों से सुझाव आमंत्रित किए हैं कार्यक्रम में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री अनुराग प्यासी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे कार्यक्रम में अनुराग प्यासी जी ने कहा संपूर्ण भारत में भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से आम जनता संकल्प पत्र द्वारा मोदी जी को अपने विचार प्रेषित कर रही है जिला संयोजक श्री मुकेश साहू जी ने कहा कि आज जवाहर गंज वार्ड में व्यापारियों एवं आम जनता से मिलकर माननीय नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं को बता कर विकसित भारत के लिए संकल्प पत्र सुझाव के रूप में आमंत्रित किए गए हैं जिला सहसंयोजक एडवोकेट बृजेश टिंकल सैनी ने कहा कि भारत देश 2047 में आजादी की 100 वी वर्षगांठ मनाएगा इसके लिए रोड मैप माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा अभी से तैयार किया जा रहा है इसलिए आम जनता से सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र साहू नरेंद्र साहू अखिलेश केसरवानी पंकज गुप्ता रवि साहू विक्की लारिया गणेश केसरवानी इंद्र केसरवानी संतोष साहू पप्पू जैन गणेश गुप्ता केदार केसरवानी विजेंद्र साहू राजू केसरवानी सुनील केसरवानी संदीप साहू अमित साहू दुर्गेश ठाकुर अभिषेक गौतम लकी केसरवानी राजू गुप्ता महेश पटेल आदि व्यापारी एवं आमजन उपस्थित थे ।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *